भोपाल: मोबाइल न मिलने से नाराज 18 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या, परिवार सदमे में

भोपाल (ऐशबाग): आर्थिक तंगी के कारण नया मोबाइल न मिलने से नाराज एक 18 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह दर्दनाक घटना ऐशबाग इलाके की बाग फरहत अफजा ओकाफ कॉलोनी में हुई। मृतक की पहचान साद खान के रूप में हुई है, जो हाल ही में 12वीं कक्षा पूरी कर चुका था। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन परिजनों का कहना है कि वह कई दिनों से नया फोन लेने की जिद कर रहा था।
घटना का विवरण
साद का मोबाइल पिछले चार-पांच दिनों से चार्ज नहीं हो रहा था, जिस कारण वह नया फोन खरीदने की मांग कर रहा था। उसके पिता ऑटो चालक हैं और आर्थिक तंगी के कारण तुरंत नया फोन नहीं दिला पाए।
गुरुवार की सुबह साद ने सेहरी की, फिर कुछ देर पतंग उड़ाई और बाद में अपने कमरे में चला गया। सुबह करीब 11:30 बजे जब परिवार के लोग उसे देखने गए तो वह किचन में फांसी के फंदे से लटका मिला। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
पुलिस जांच में जुटी
ऐशबाग पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में कोई संदिग्ध गतिविधि सामने नहीं आई है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर गौर कर रही है।