भोपाल में ‘अन्नदाता_से_ऊर्जादाता’ सेमिनार आयोजित, गन्ना उत्पादन के सतत विकास पर हुआ मंथन

भोपाल। प्रदेश में गन्ना फसल एवं शक्कर कारखानों के सतत विकास को लेकर भोपाल में एक विशेष सेमिनार ‘#अन्नदाता_से_ऊर्जादाता’ का आयोजन किया गया। यह आयोजन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, मध्यप्रदेश एवं शुगर मिल एसोसिएशन, मध्यप्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में हुआ।
सेमिनार में परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं के चलते आज किसान नई ऊँचाइयों तक पहुँचा है। प्रदेश में कृषि अधिकारी और किसान मिलकर गन्ने की खेती को और अधिक प्रोत्साहित करें, क्योंकि गन्ने की फसल जितनी लहराएगी, किसान उतना ही अधिक खुशहाल होगा।”
इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण तथा सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, कृषि विभाग के सूक्ष्म, लघु एवं प्रमुख सचिव एम. सेल्वेंद्रम, विवेक माहेश्वरी, शुगर मिल एसोसिएशन अध्यक्ष दीपक बलानी, भारतीय चीनी मिल संघ के महानिदेशक डॉ. आर. बी. डोले, तथा NFCSF के मुख्य सलाहकार समेत विभिन्न शुगर मिल संचालकगण एवं कृषि विशेषज्ञ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में गन्ना उत्पादन की चुनौतियों, समाधान एवं शक्कर उद्योग की भावी दिशा पर विचार-विमर्श किया गया। विशेषज्ञों ने जैविक खेती, गन्ने से ऊर्जा उत्पादन, व गन्ना आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया।