भीष्म कार्मल स्कूल का रंगारंग वार्षिक उत्सव संपन्न, विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन

गाडरवारा। भीष्म कार्मल स्कूल, सूखाखैरी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शासकीय सेवा निवृत्त शिक्षक द्वारका प्रसाद राय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। वरिष्ठ साहित्यकार कुशलेन्द्र श्रीवास्तव, कदम संस्था के संस्थापक अजय खत्री, राम रोटी सेवा समिति के अध्यक्ष विशाल ठाकुर एवं साईं श्रद्धा सेवा समिति के संस्थापक आशीष राय इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
दीप प्रज्वलन के साथ हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजा एवं दीप प्रज्वलन से किया गया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में नवोदय विद्यालय परीक्षा में चयनित छात्रों की प्रशंसा करते हुए स्कूल की संस्कृति, नीति और संस्कारों की सराहना की तथा छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बांधा समा
विद्यालय के डायरेक्टर ब्रजराज कौरव और प्राचार्य रमाकांत कौरव ने कहा, “वार्षिक उत्सव विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर होता है, जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं और सीखने के नए आयामों को छू सकते हैं।”
कार्यक्रम में छात्रों ने नृत्य, संगीत और नाटकों की आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों से पूरा माहौल उल्लासमय हो गया।
सम्मान समारोह और आभार प्रदर्शन
कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों को सम्मानस्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। अंत में डायरेक्टर ब्रजराज कौरव ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और आयोजन से जुड़े सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
यह वार्षिक उत्सव न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा का मंच बना, बल्कि सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक विकास का एक बेहतरीन उदाहरण भी प्रस्तुत किया।