मध्य प्रदेशराज्य

भाजयुमो नेता गिरफ्तार, कार से मिली 5 लाख रुपये की अवैध शराब

पौड़ी-मझौली रोड पर आबकारी विभाग की कार्रवाई, 20 पेटी देशी शराब जब्त

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के एक पदाधिकारी को अवैध शराब की तस्करी करते हुए आबकारी विभाग ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। कार में भरी हुई लगभग 5 लाख रुपये मूल्य की 20 पेटी (180 लीटर) देशी शराब को जब्त किया गया है।

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई

यह कार्रवाई बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात पौड़ी-मझौली मार्ग पर की गई। आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक Alto K10 कार (MP20 CG 3453) में अवैध शराब ले जाई जा रही है। विभाग ने मौके पर घेराबंदी कर कार को रोका और तलाशी लेने पर भारी मात्रा में शराब बरामद की।

आरोपी भाजयुमो पदाधिकारी निकला

कार चला रहे युवक की पहचान प्रशांत राय के रूप में हुई है, जो मझौली भाजयुमो पश्चिम मंडल में कार्यालय मंत्री है। उसे तत्काल हिरासत में लिया गया और आबकारी अधिनियम 1915 के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

कांग्रेस ने साधा निशाना

घटना को लेकर कांग्रेस ने भाजपा और भाजयुमो पर तीखा हमला बोला है। पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि, “अब भाजयुमो नेताओं के असली चेहरे सामने आ रहे हैं – कोई बलात्कार में फंसा है, तो कोई शराब तस्करी में। जनता अब सब समझ रही है और समय आने पर जवाब देगी।”

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!