भाजपा पार्षद जुआ खेलते गिरफ्तार, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

अनूपपुर। जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बाड़ीखार जंगल में जुआ अड्डे पर छापेमारी कर भाजपा पार्षद समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से नगद 8040 रुपये, 52 ताश के पत्ते और तीन मोटरसाइकिल जब्त की हैं।
गिरफ्तार पार्षद की पहचान
गिरफ्तार लोगों में वार्ड क्रमांक 18, सुंदर नगरी भालूमाड़ा के भाजपा पार्षद सुशील कुमार उर्फ चुन्ना (46) और मनोज कुमार (60) शामिल हैं। छापेमारी के दौरान तीन अन्य आरोपी जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई
भालूमाड़ा थाना प्रभारी संजय खलको ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पार्षद सुशील कुमार का यह पहला अपराध बताया जा रहा है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
राजनीतिक हलकों में हलचल
इस घटना के सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। एक जनप्रतिनिधि के जुआ खेलते पकड़े जाने से पार्टी में हड़कंप मच गया है पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।