बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र का हुआ शुभारंभ, एसडीएम ने रिबन काटकर किया उद्घाटन
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र का हुआ शुभारंभ, एसडीएम ने रिबन काटकर किया उद्घाटन

गाडरवारा । शासकीय चिकित्सालय मार्ग पर 14 फरवरी को बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र का शुभारंभ हुआ। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कलावती ब्यारे के मुख्य आतिथ्य में रिबन काटकर और दीप प्रज्वलित करके बैंक का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के जबलपुर अंचल के प्रबंधक मोहम्मद शाहजीव ने एसडीएम कलावती ब्यारे का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। गाडरवारा शाखा प्रबंधक शुभम पांडे ने अतिथियों का आत्मीय अभिनंदन किया और बैंक द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। शुभम पांडे ने कहा कि बैंक खाताधारकों के लिए इंटरनेट बैंकिंग, क्यूआर कोड, यूपीआई, मोबाइल एप सुविधा दी जाएगी। एटीएम प्रारंभ हो गया है और बैंक द्वारा महा सुपर हाउसिंग लोन, कार लोन, प्रोफेशनल कोर्स के लिए लोन स्कीम, गोल्ड लोन, एग्रीकल्चर स्कीम, प्रॉपर्टी लोन, एनआरआई सर्विस, लाकर सुविधा, पीपीएफ अकाउंट, सुकन्या समृद्धि योजना, बीमा सेवाएं, सीनियर सिटीजन बचत योजना, कृषि ऋण व्यापार ऋण , विशेष दाल मिल के लिए सब्सिडी दी जाएगी । कार्यक्रम का संचालन ईशान सिंह सिंगर ने किया । बैंक के उद्घाटन के अवसर पर नगर के व्यापारी, गणमान्य नागरिक , आरटीओ अधिकारी अभिषेक जायसवाल, नरसिंहपुर ब्रांच मैनेजर तपन राठौर सहित सौरभ रजक व बैंक स्टाफ मौजूद रहा । कार्यक्रम के अंत में गाडरवारा शाखा प्रबंधक ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि हम बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के द्वारा उपभोक्ताओं को बेहतर से बेहतर सुविधा दे सकें।