मध्य प्रदेशराज्यसालीचौका
बृक्षमित्र संस्था द्वारा महाशिवरात्रि पर शिव भक्तों को वितरण किये गए तुलसी जी के पौधे

रिपोर्टर अवधेश चौकसे
सालीचौका नरसिंहपुर: महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर वृक्ष मित्र साथीयों ने किया तुलसी के पौधों का वितरण
विदित है कि पर्यावरण की क्षेत्र में निरंतर पौधारोपण कार्य में संलग्न संस्था वृक्ष मित्र संस्था द्वारा विगत कई वर्षों से महाशिवरात्रि के अवसर पर तुलसी एवं बील के पौधों का वितरण किया जा रहा है इसी क्रम में में इस वर्ष भी वृक्ष मित्र साथियों ने तुलसी के पौधों का वितरण नगर परिषद सालीचौका के अध्यक्ष राकेश सिलावट सहित व्यापारियों एवं शिव भक्तों को किया।
WhatsApp Group
Join Now