ATM बदलकर ठगी करने वाला अंतर्राज्यीय ठग गिरफ्तार, 29 एटीएम कार्ड, सोने की अंगूठी, आईफोन और स्कूटी बरामद

संवाददाता राकेश पटेल इक्का नर्मदापुरम
नर्मदापुरम। जिले की कोतवाली पुलिस ने एक बड़े एटीएम फ्रॉड का भंडाफोड़ करते हुए अंतर्राज्यीय ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी एटीएम कार्ड बदलकर ठगी कर लाखों रुपये की नकदी निकालता था और महंगी खरीदारी करता था। पुलिस ने आरोपी के पास से 29 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड, दो सोने की अंगूठियां, एक आईफोन और एक बिना नंबर की स्कूटी बरामद की है।
कैसे हुआ खुलासा?
पीड़िता अलशिफा खान (23) SBI एटीएम से पैसे निकालने गई थी, लेकिन जब पैसे नहीं निकले, तो एक अज्ञात व्यक्ति ने मदद करने का बहाना बनाकर उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। कुछ ही मिनटों बाद पीड़िता के मोबाइल पर ₹40,000 नकद निकासी और ₹50,337 की खरीदारी के मैसेज आए।
शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रमांक 160/25 धारा 318(4) भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
गिरफ्तारी और बरामदगी
28 मार्च को मुखबिर से सूचना मिली कि संदिग्ध व्यक्ति शहर में मौजूद है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से 29 एटीएम कार्ड, सोने की दो अंगूठियां, एक आईफोन और एक बिना नंबर की स्कूटी बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान विनोद गौतम (37), निवासी तिलक वार्ड, रेलवे स्टेशन के पास, थाना छपारा, जिला सिवनी (म.प्र.) के रूप में हुई है।
आरोपी का आपराधिक इतिहास
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी एक शातिर ठग है और इससे पहले बिलासपुर, रायपुर और अन्य जिलों में एटीएम बदलकर धोखाधड़ी के मामले में जेल जा चुका है।
कैसे करता था ठगी?
- एटीएम के पास खड़े होकर लोगों को मदद के बहाने निशाना बनाना।
- कार्ड बदलकर, पासवर्ड देखना और तुरंत पैसे निकालना।
- कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग और खरीदारी करना।
पुलिस की कार्रवाई
इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक सौरभ पाण्डेय, उपनिरीक्षक शरद बर्डे, सुरेश चौहान, अनुज बघेल, सहायक उपनिरीक्षक सुखनंदन नरें और पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।
मध्यप्रदेश के अन्य जिलों को आरोपी की जानकारी भेजी गई है। पुलिस को संदेह है कि आरोपी ने कई और वारदातों को अंजाम दिया है।
सतर्क रहें, सुरक्षित रहें!
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि एटीएम का उपयोग करते समय सतर्क रहें और किसी अनजान व्यक्ति को अपना कार्ड या पिन शेयर न करें। यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।