आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आयुष्मान मित्र नियुक्त
70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा लाभ डोर टू डोर जाकर बना रहे उनके आयुष्मान कार्ड ।
रिपोर्टर शेख आरिफ कुरैशी नर्मदापुरम
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आयुष्मान मित्र नियुक्त
70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा लाभ डोर टू डोर जाकर बना रहे उनके आयुष्मान कार्ड ।
नर्मदापुरम। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. दिनेश देहलवार ने बताया कि 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है। जिला चिकित्सालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आयुष्मान मित्रों की नियुक्ति की गई है, जो इस कार्य में सहायता करेंगे।
डॉ. देहलवार ने बताया कि जिन हितग्राहियों का अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया है, वे सभी अपनी अपडेटेड समग्र आईडी और आधार कार्ड के साथ नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या जिला चिकित्सालय में जाकर अपना कार्ड बनवाना सकते हैं। इसके अलावा, जिनके पास पूर्व से आयुष्मान कार्ड है, वे भी नए कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करें ताकि योजना में बढ़ी हुई राशि का लाभ प्राप्त कर सकें।
सीएचओ, एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं द्वारा डोर टू डोर सर्वे भी किया जा रहा है, जिसके तहत आयुष्मान कार्ड बनवाए जा रहे हैं। सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि वे अपनी सुविधा अनुसार आयुष्मान कार्ड बनवाएं। इसके लिए नागरिक अब ‘आयुष्मान भारत’ ऐप डाउनलोड कर अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करके भी कार्ड स्वयं बना सकते हैं।
6 नवंबर को कुल 1392 आयुष्मान कार्ड बनाए गए जिनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवनी मालवा अंतर्गत 290, जिला चिकित्सालय अंतर्गत 03, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहागपुर अंतर्गत 153, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनखेड़ी अंतर्गत 174, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुखतवा अंतर्गत 140, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोलरिया अंतर्गत 137, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माखननगर अंतर्गत 175, जे.एस.आर इटारसी अंतर्गत 93 एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया अंतर्गत 227 आयुष्मान कार्ड बनाए गए।