आज होगा श्री श्याम संकीर्तन द्वितीय फाग महोत्सव

भौरा। नगर के आज़ाद वार्ड में आज श्री श्याम संकीर्तन द्वितीय फाग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह संकीर्तन महोत्सव रात 7:30 बजे से शुरू होगा, जिसमें भजन संध्या के माध्यम से श्याम भक्तों को भक्तिरस से सराबोर किया जाएगा।
इस भव्य आयोजन में ख्यातिप्राप्त भजन गायक अपनी प्रस्तुतियां देंगे। ब्यावरा से पूजा प्रजापति, अमरावती से सलोनी पेठे, केसला से गुलाब बारसे और भोपाल से राजवीर सोनगरा अपने मधुर और भक्तिमय भजनों से श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आनंद प्रदान करेंगे। संकीर्तन महोत्सव का आयोजन श्याम परिवार भौरा द्वारा किया जाएगा। आयोजकों ने नगर एवं आसपास के श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर भक्ति का लाभ उठाएं। आयोजन समिति ने बताया कि संकीर्तन स्थल पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं। भक्तों के बैठने की विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि सभी श्रद्धालु भजन संध्या का आत्मीयता से आनंद उठा सकें।