15 अक्टूबर को शासकीय शालाओं में हाथ धुलाई कार्यक्रम! सभी बच्चों को दिया जाता हैं स्वास्थ्य एवं स्वच्छता का संदेश
सालीचौका नरसिंहपुरः हाथ धुलाई कार्यक्रम प्रतिवर्ष 15 अक्टूबर को समस्त शासकीय शालाओं में किया जाता है और बच्चों को संदेश दिया जाता है की सभी बच्चों को भोजन के पहले अच्छे से साबुन से हाथ धोना चाहिए इसी के तहत शासकीय प्राथमिक शाला देवरी में शिक्षक सुरेंद्र पटेल ने बच्चों को अच्छे से हाथ धोने का तरीका बताया इसी तरीके से बच्चों ने अपने हाथ धोये और कहा प्रतिदिन खाने के पहले साबुन से हाथ धोना आवश्यक है