मंडीदीपमध्य प्रदेशराज्य
रायसेन जिले का सबसे बड़ा दशहरा उत्सव मनाया मंडीदीप में पहुंचे केंद्रीय मंत्री

रायसेन जिले का सबसे बड़ा दशहरा उत्सव मनाया मंडीदीप में पहुंचे केंद्रीय मंत्री
मंडीदीप । श्री हिंदू उत्सव समिति के तत्वाधान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दशहरा उत्सव पहले से अधिक धूम धाम के साथ संपन्न हुआ महीनो पूर्व तैयारियां प्रारंभ हुई दशहरा उत्सव में चल समारोह की शुरुआत वार्ड क्रमांक 23 स्थित रेलवे स्टेशन मंडी विपिन भार्गव पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के घर से प्रारंभ हुआ जो मंडीदीप के मुख्य मार्ग होते हुए दशहरा मैदान पर पहुंचा चल समारोह में लगभग दो दर्जन से अधिक झांकियां आकर्षण का केंद्र रहे
रामलीला मंडल रावण दल श्री ब्रह्म कुमारी की झांकी सहित बारेलाल बैंड ने नगरवासियों का मन मोह लिया चल समारोह प्रारंभ होते ही मार्ग में अनेकों स्थानों पर स्वागत हुआ रेलवे स्टेशन रोड पर बिट्टू पठान और विशाल मारन मित्र मंडल ने मंडीदीप में श्री हिंदू उत्सव समिति का सबसे बड़ा स्वागत किया जिसमे आरती तिलक माला भारी मात्रा में फल एवम मिठाई से समारोह में शामिल सभी का स्वागत किया साथ ही श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष सहित सभी को शुभकामनाएं दी नगर में अनेकों स्थानों पे स्वागत रखा गया श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष अजीत सिंह चौहान (( छुट्टी भैया )) और श्री हिंदू उत्सव समिति के सचिव अशोक भार्गव मिडिया प्रमुख अंकित कुशवाहा के अनुसार रात्रि ठीक 8,30 बजे दशहरा मैदान मंडीदीप पे श्री हिंदू उत्सव समिति का चल समारोह पहुंचा राम लीला मंचन सहित धार्मिक आयोजन के साथ मंडीदीप के सभी अग्रणी और सामाजिक महानुभाओ सहित प्रशासन का भी स्वागत किया गया दशहरा मंच पे मंडीदीप प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिंह रज्जू भैया सहित सभी पत्रकार साथियों का भी जोरदार स्वागत किया गया स्वागत की बेला के साथ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान में कृषि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा सहित पूर्व श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष गण सुरेश अग्रवाल रमेश गुप्ता जगदीश शर्मा उमेश पाल विपिन भार्गव प्रेम शंकर साहू सहित पूर्व सभी अध्यक्ष श्री हिंदू उत्सव समिति पूर्व सभी नगरपालिका अध्यक्ष सहित वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष प्रियंका अग्रवाल
भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल सहित नगर के सभी गणमान्य नागरिक सामाजिक धार्मिक राजनीतिक दलों के अग्रणी की उपस्थिति में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष अजीत सिंह चौहान छुट्टी भैया भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बद्री सिंह चौहान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विपिन भार्गव ने दशहरा मंच से सभा को संबोधित किया और सभी उपस्थित नागरिकों का अभिवादन करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी राम रावण दल के मंचन के बाद श्री राम रावण और कुंभकरण के वध के बाद लगभग आधे घंटे चले भारी आतिशबाजी के बीच दशहरा मैदान के कार्यक्रम का समापन किया गया
WhatsApp Group
Join Now