करबला शरीफ यात्रा पर जाने वालों का स्वागत कर दी बधाईया
गाडरवारा । विगत दिवस जवाहर वार्ड निवासी दाऊदी बोहरा समाज के काइद भाई आफिया कलेक्शन, तसनीम, सारा अली करबला शरीफ ,नजफ़ , मिस्र की जियारत करने के लिए गरीब रथ एक्सप्रेस से मुंबई के लिए रवाना हुए , वहां से हवाई जहाज द्वारा कर्बला शरीफ जियारत करने जाएगे ।
रेलवे स्टेशन पर करबला शरीफ की यात्रा पर जाने वालों का जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष अबरार खान, पूर्व अध्यक्ष मेंहमूद पहलवान, मुस्लिम विकास परिषद के अब्दुल फिरोज खान, सोहेल खान, शाहिद ठेकेदार, फारूक खान, शादाब अली ने पुष्प मालाओ से स्वागत कर बधाइयां दी ।