गाडरवारा । शानिवार को आकाशीय बिजली गिरने से नाबालिग की हुई मौत हो गई घटना डोंगरगांव थाना के अंतर्गत आने वाली ग्राम ऊकरी की है।
जहा शाम के समय करीबन 5:30 बजे अचानक पानी के साथ तेज बिजली चमकी कार्तिक यादव पिता जालम सिंह यादव उम्र 17 वर्ष की बिजली की चपेट में आने से मौके पर ही मृत्यु हो गई एक गाय भी बिजली की चपेट में आ गई । मृतक नदी किनारे गाय बकरी चराने गया हुआ था । इस घटना की ग्रामवासियो द्वारा 108 एवं 100 डायल को दी गई ।