कटनी पीएमश्री स्कूल के प्रभारी प्राचार्य गणेश यादव सस्पेंड, विभागीय अनियमितता और दुर्व्यवहार के आरोप
वित्तीय गड़बड़ी, छात्र पिटाई और महिला शिक्षकों से अशोभनीय व्यवहार बने निलंबन की वजह

कटनी, मध्य प्रदेश — जिले के ढीमरखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत स्थित पीएमश्री गोपालपुर हाई स्कूल के तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य गणेश यादव को गंभीर आरोपों के चलते निलंबित कर दिया गया है। उन पर विभागीय अनियमितताओं के साथ-साथ छात्रों से मारपीट और महिला शिक्षकों से अभद्र व्यवहार के आरोप लगे हैं।
वित्तीय अनियमितताओं पर हुई कार्रवाई
ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत के बाद प्रशासन ने मामले की जांच के लिए एसडीएम की अगुवाई में एक जांच समिति गठित की थी। जांच में वित्तीय गड़बड़ी और कर्तव्यों में लापरवाही की पुष्टि हुई। इसके बाद एसडीएम ने 1 मई 2025 को पूरी रिपोर्ट कलेक्टर को भेजी थी। करीब ढाई महीने बाद इस पर कार्रवाई करते हुए प्रभारी प्राचार्य को निलंबित कर रीठी मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है।
छात्रों से मारपीट और महिला शिक्षिकाओं से अश्लील टिप्पणी के आरोप
प्राचार्य गणेश यादव पर जनवरी 2025 में तीन छात्रों की बेरहमी से पिटाई करने का भी आरोप है। पीड़ित छात्र अपने परिजनों के साथ शिलौंडी पुलिस चौकी पहुंचे थे और उन्होंने प्राचार्य के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी।
इसके अलावा, एक महिला अतिथि शिक्षिका ने आरोप लगाया कि यादव लगातार अशोभनीय टिप्पणियां करते थे। शिकायत के अनुसार, उन्होंने एक बार कहा – “कितनी मोटी हो गई हो, तुम्हारे पति कैसे पकड़ते होंगे?” साथ ही उन्हें गेट बंद करवाने के बहाने अकेले रोकना, गाली-गलौज करना और यह कहना कि “मैं तुम्हें बहन की तरह नहीं देखता हूं,” जैसी अशालीन बातें करना भी आरोपों में शामिल हैं।
अब तक नहीं हुई आपराधिक कार्रवाई
हालांकि शिकायतें पुलिस तक पहुंची हैं, लेकिन अभी तक किसी आपराधिक मामला दर्ज होने की पुष्टि नहीं हुई है। प्रशासन ने केवल विभागीय जांच के आधार पर निलंबन की कार्रवाई की है। शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन इस प्रकरण की निगरानी कर रहा है।