मजदूर हड़ताल के राष्ट्रीय आव्हान पर किसान सभा ने किया प्रदर्शन

गाडरवारा। गुरुवार को केंद्रीय ट्रेड यूनियन द्वारा आम हड़ताल के आह्वान पर अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा हड़ताल का समर्थन करते हुए मध्य प्रदेश किसान सभा तहसील इकाई गाडरवारा ने पलोटनगंज पर एक दिवसीय धरना देकर रैली निकालते हुए एसडीम महोदय जी कलावती व्याओरे को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा किसान सभा के वरिष्ठ नेता साथी एन,एस पटेल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मोदी सरकार लगातार किसान मजदूर विरोधी नीतियां लागू कर रही है आमजन को बर्बादी की ओर धकेल रही है सरकार लगातार कॉरपोरेट पूंजी पतियों के पक्ष में नीतियां बना रही है सरकारी उपकरमो को कोडियो के भाव बेचकर निजीकरण कर रही है जिससे मजदूरों का शोषण बढ़ रहा है श्रम संहिता में संशोधन कर चार लेबर कोर्ट बना दिए गए हैं जिससे मजदूरों का शोषण बढ़ेगा 12 घंटे से 15 घंटे तक मजदूरों से निजी कंपनियां काम लेगीऔर जब चाहे तब नौकरी से निकाल सकती हैं निजी कंपनियों में एवं सरकारी कंपनियों में ठेका प्रथा लागू है गाडरवारा क्षेत्र में एनटीपीसी का निर्माण हुआ है तभी से अभी तक ठेका प्रथा चल रही है ठेका प्रथा के माध्यम से मजदूरों से 14 से 15 घंटे काम लिए जा रहे हैं हमारे मजदूर ने कई कुर्बानी देकर 34 श्रम संस्थाओं का निर्माण किया था जिन्हें खत्म कर चार संहिता कोड बिल बना रहे हैं इस हड़ताल में मध्य प्रदेश किसान सभा मांग करती है कि चार लेबर कोर्ट को रद्द करो ठेका प्रथा बंद करो नई शिक्षा नीति एवं संप्रदायिकता पर रोक लगाओ न्यूनतम वेतन ₹26000 करो स्कीम वर्कर्स को पक्का करो स्कीमों में सभी सामाजिक लाभ दो। C2 + 50 के आधार पर एम एस पी समर्थन मूल घोषित करो एम एस पी गारंटी कानून बनाओ देवेंद्र वर्मा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि इस हड़ताल के समर्थन में स्थानीय समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीम को स्थानीय मांगो को लेकर दूसरा ज्ञापन सोपा गया और मांग की गई की नरसिंहपुर जिले में लगातार बढ़ रही अपराधी घटनाएं हत्याएं चोरी जुआ सट्टा नकली बीज और नरसिंहपुर जिले की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है बिजली कंपनियों द्वारा किसानों के कृषि मोटर के पंप के लोड मनवाने तरीके से बड़ा जा रहे हैं दूसरी तरफ किसानों को उत्पादन का लाभ देने से वंचित किया जा रहा है ,रेत माफिया द्वारा प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाई गई सड़क को ओवरलोड डंपरों द्वारा पूरी तरह से खराब कर दी गई है गहरे गहरे गड्ढे होने के कारण गांव के लोगों को एवं स्कूली को बच्चों को आने-जाने में बहुत ही परेशानी हो रही है कुछ दिन पहले ग्राम सहावन के ग्रामीणों ने रोड को लेकर विज्ञप्ति जारी की थी जिस पर शासन प्रशासन ने अभी तक किसी भी प्रकार का एक्शन नहीं लिया है हम मांग करते हैं कि किसानों के कृषि मोटर पंप पुनः जांच कर बिल यथावत किए जाएं दलित आदिवासियों पर हमलो पर रोक लगाई जाए मध्य प्रदेश में सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को भर जाए प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाई गई सड़क पर ओवरलोड डंपरों की रोक लगाई जाए डंपरों द्वारा टूटी हुई सड़कों को तत्काल बनाई जाए रवि की फसल मूंग खरीदी एवं सलाट बुक तत्काल चालू किए जाएं एवं साली चौका बेहर हाउस में पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद उपलब्ध कराए जाएं और किसानों को खड़े रहने के लिए तीन सेट शौचालय पीने का पानी की व्यवस्था की जाए केसला से जनकपुर रोड को तत्काल सुधार किया जाए पौडी से रेहम तक सड़क निर्माण बैरागढ़ से रेहमा तक सड़क निर्माण किए जाएं रेशम केंद्र बसुरिया मुख्य सड़क से बेलखेड़ी तक डामलीकरण और बारछी से पलेरा का मुख्य सड़क तक निर्माण किया जाए साली चौका से अमाडा रोड पुनः बनाया जाए साली चौका से पचमा प्रधानमंत्री सड़क की मरम्मत किए जाएं घुटगों से पचमा भटरा बरछी होते हुए मुख्य सड़क तक निर्माण किया जाए किसानों के खेत तक पहुंचाने के लिए सभी शासकीय गोहा का सड़क निर्माण किया जाए साली चौका नगर परिषद एवं क्षेत्र में नल जल योजना द्वारा खोदी गई सड़क को तत्काल मरम्मत किए जाएं साली चौका में कॉलेज बिल्डिंग शीघ्र बनाई जाए क्षेत्र के सोयाबीन किसानों को मुआवजा दिए जाएं एवं नकली बीज कंपनियों के ऊपर कार्रवाई की जाए आवास योजना के शेष सभी हितग्राहियों को आवास दिए जाएं इन तमाम मुद्दों को लेकर उपस्थित साथी अखिल भारतीय किसान सभा तहसील गाडरवारा के महासचिव करण सिंह अहिरवार उपाध्यक्ष देवेंद्र वर्मा नरेंद्र वर्मा वरिष्ठ साथी एन एस पटेल राजेंद्र राजपूत नरेश श्रीवास्तव भुवन जाटव यदुराज वर्मा वर्मा नन्हेंलाल वर्मा राम सिंह वर्मा भैरो सिंह विश्वकर्मा कालूराम वर्मा विश्राम वर्मा कोषाध्यक्ष लाल साहब वर्मा दारा सिंह मेहरा एवं अन्य किसान उपस्थित रहे।