विद्यालयों में गुरू पूर्णिमा पर दो दिवसीय उत्सव, विभाग ने जारी किये निर्देश

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका (नरसिंहपुर)।
क्षेत्र के सभी विद्यालयों में 10 जुलाई गुरुवार को गुरू पूर्णिमा के अवसर पर दो दिवसीय उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।
कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं:
✅ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण
✅ गुरू वंदना का आयोजन
✅ विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा गुरू की महिमा पर आधारित व्याख्यान
✅ गुरूजनों एवं शिक्षकों का सम्मान समारोह
शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति और मूल्यों से जोड़ने के उद्देश्य से यह आयोजन प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इस दिन विद्यालयों में शिक्षकों के योगदान और गुरू-शिष्य परंपरा की विशेष चर्चा की जाएगी।
संस्कृति आधारित शिक्षा पर जोर:
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों में भारतीय परंपरा और नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। गुरू पूर्णिमा का उत्सव भी इसी दिशा में एक सराहनीय कदम है।
विद्यालयों में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावक बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे।