गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
बोहानी स्टेशन पर सोमनाथ इंटरसिटी के स्टॉपेज की मांग

गाडरवारा। बोहानी रेल्वे स्टेशन पर त तेज गति की यात्री ट्रेनों के स्टापेज की मांग काफी लंबे समय से की जा रही है इसके लिए यात्रियों ने रेल मंत्री व डी आर एम को ई मेल द्वारा इंटरसिटी तथा सोमनाथ एक्सप्रेस के बोहानी स्टेशन पर रोके जाने की मांग करते हुए एक अभियान चलाया जा रहा है जिसमे बोहानी सहित आस पास के क्षेत्रवासियों द्वारा उक्त मांग का व्यापक रूप में समर्थन किया जा रहा है उन्होंने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से भी अपील की है कि बोहानी में इंटरसिटी और सोमनाथ एक्सप्रेस का स्टॉपेज कराया जाए ।
WhatsApp Group
Join Now