मध्य प्रदेशराज्य
तहसीलदार की कार्यशैली पर सवाल: अवैधानिक नामांतरण और भ्रष्टाचार के आरोप
माखन नगर तहसीलदार अनिल पटेल के खिलाफ अधिवक्ता संघ की निन्दा

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
माखन नगर तहसीलदार अनिल पटेल पर अपने पद का दुरुपयोग और अनुचित कार्य करने के आरोप लगाए गए हैं। अधिवक्ता संघ ने उनकी कार्यशैली के विरुद्ध निन्दा प्रस्ताव पारित किया है और अवैधानिक नामांतरण और बंटवारे के प्रकरणों की जांच लोकायुक्त से कराने की मांग की है।
भ्रष्टाचार के आरोप
तहसीलदार अनिल पटेल पर उनके तबादले के बाद भी रात्रि में कोर्ट लगाकर मामले एक दिन में सारी आदेशिकाएं लिखकर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया गया है। अधिवक्ता संघ ने जिला प्रशासन से जांच कराने और कार्रवाई करने की मांग की है।
आगे की कार्रवाई
अधिवक्ता संघ के ज्ञापन का जिला प्रशासन नर्मदा पुरम पर क्या असर होगा, यह भविष्य में पता चलेगा। अधिवक्ता संघ की मांग है कि तहसीलदार अनिल पटेल के खिलाफ जांच कराई जाए और उन्हें दंडित किया जाए।
WhatsApp Group
Join Now