ईदुज्जुहा पर्व को लेकर गाडरवारा में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

गाडरवारा । तहसील कार्यालय के सभागार में ईदुज्जुहा बकरा ईद के त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन अधिकारियों जनप्रतिनिधियों शहर के गणमान्य नागरिकों की विशेष उपस्थिति में किया गया । बैठक में पूर्व विधायक श्रीमती साधना स्थापक ने कहा की क्षेत्र में सभी त्योहार सामाजिक सौहार्द के साथ मनाए जाते हैं ईद के पर्व पर प्रशासन सहयोग करे । नमाज के समय पुलिस प्रशासन यातायात व्यवस्था पर ध्यान दे विद्युत विभाग भी आपूर्ति न होने दे ।
पुलिस उप अधीक्षक रत्नेश मिश्रा , तहसीलदार प्रियंका नेताम, नगर निरीक्षक विक्रम रजक ने बताया कि ईद पर्व को लेकर ईदगाह के समक्ष एवं मस्जिदों के पास पुलिस बल तैनात रहेगा अधिकारियों की उपस्थिति रहेगी, यातायात व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा । भाजपा नेता मिनेन्द्र डागा , कांग्रेस नेता रवि शेखर जायसवाल ने भी शांति समिति की बैठक में अपनी बात रखी ,नगर पालिका सभापति सुरेंद्र गुर्जर ने बताया कि मुस्लिम समुदाय से प्राप्त आवेदन पर साफ सफाई ,पानी टेंकर के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं सफाई कर्मचारियों की टीम अपने काम को अंजाम दे रही है । ईद की नमाज के संदर्भ में मुस्लिम समाज के उपस्थित प्रतिनिधियों से भी चर्चा की गई और उनके द्वारा जो सुझाव दिए गए उन पर प्रशासन ने सहयोग करने को कहा । शांति समिति की बैठक में बड़ी संख्या सभी वर्ग के लोग उपस्थित रहे ।