पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा मेडिकल स्टोर्स का किया गया औचक निरीक्षण

गाडरवारा । पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर श्रीमति मृगाखी डेका के द्वारा अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम के लिए जा रहे सतत प्रयासों के चलते दिनांक 20/05/2025 को ड्रग इंस्पेक्टर नरसिंहपुर देवेन्द्र कुमार जैन एवं थाना गाडरवारा पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए दवाओं को नशे के रूप मेँ उपयोग किये जाने की शिकायतों के चलते ग्राम कौड़िया स्थित 03 मेडिकल स्टोर्स क्रमशः नितिन मेडिकल स्टोर्स, माँ बीजासेन मेडिकल स्टोर, एवं गोस्वामी मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण दौरान उपरोक्त मेडिकल स्टोर्स के रिकार्ड एवं उपलब्ध नारकोटिक्स दवाओं के क्रय – विक्रय रिकॉर्ड की जांच की गयी।मेडिकल स्टोर में अनियमितता पाये जाने पर मेडिकल स्टोर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किये जा रहे हैं। उक्त नोटिस का जबाब संतोषजनक नहीं पाए जाने की स्थिति में उक्त मेडिकल स्टोर को स्वीकृत अनुज्ञप्तियाँ निलंबित / निरस्त की जा सकेगी..
इसी प्रकार उक्त संयुक्त टीम के द्वारा गाडरवारा के मेडिकल स्टोर का भी निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर में औषधियों का रिकॉर्ड की जांच की गयी तथा सम्पूर्ण रिकॉर्ड एवं गाडरवारा स्थित तीन दिवस के भीतर कार्यालय में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त कार्यवाही में ड्रग इंस्पेक्टर नरसिंहपुर देवेन्द्र कुमार जैन,थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक विक्रम रजक एवं थाना स्टॉफ मौजूद रहा ।
संयुक्त टीम के द्वारा सभी मेडिकल स्टोर्स संचालकों को बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिपशन के किसी भी व्यक्ति को दवाएँ,इन्जेक्शन, सीरिंज एवं प्रतिबंधित दवाएँ ना देने के संबंध में हिदायत दी गई ।
पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर श्रीमति मृगाखी डेका के सतत निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों एवं दवाओं को मादक पदार्थ के रूप में लिये जाने के विरूद्ध कार्यवाहियाँ लगातार जारी रहेंगी ।