साईंखेड़ा विकासखंड को मिली नई शिक्षा अधिकारी, सुश्री सीमा डोंगरे ने संभाला कार्यभार

गाडरवारा: साईंखेड़ा विकासखंड की नवनियुक्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी (सहायक संचालक) सुश्री सीमा डोंगरे ने आज गाडरवारा स्थित विकासखंड शिक्षा कार्यालय में प्रभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने विकासखंड के प्राचार्यों एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों से भेंट की तथा शैक्षणिक गतिविधियों एवं प्रशासनिक कार्यों की जानकारी प्राप्त की।
कार्यभार ग्रहण के अवसर पर वर्तमान बीईओ श्री प्रतुल इन्दुरख्या, बीआरसी श्री संदीप स्थापक, प्राचार्य एस.के. मिश्रा, प्राचार्य सुशील शर्मा, प्राचार्य लेखा कौरव, श्री चंद्रकांत साहू, श्री अमित पटेल, श्री हरिओम जाटव एवं श्री आलोक सोनी,नवीन गुप्ता सहित कई शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।
सुश्री डोंगरे ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारना उनकी प्राथमिकता रहेगी। साथ ही उन्होंने टीम भावना से कार्य करते हुए छात्र हित में योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करने पर बल दिया।प्राचार्य संघ की ओर से श्री प्रतुल इन्दुरख्या एवं सुशील शर्मा ने नवागत सहायक संचालक को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया
कार्यक्रम का समापन सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ, जिसमें सभी ने नवागत सहायक संचालक को शुभकामनाएँ दीं।