नरसिंहपुर में ‘दिशा’ की बैठक: सांसद दर्शन सिंह ने की अध्यक्षता,14 विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

नरसिंहपुर कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘दिशा‘ की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने की। जिलाधिकारी श्रीमती शीतला पटले ने सांसद दर्शन सिंह चौधरी का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘दिशा’ की पिछली बैठक के निर्देशों पर किये गए कार्यों की समीक्षा की गई। एवं 14 विभागों की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। जिसमें दिशा समिति के अध्यक्ष श्री चौधरी ने रानी अवंती बाई लोधी सागर डिस्नेट संभाग नरसिंहपुर के अधिकारियों को किसानों के लिए ग्रीष्मकालीन मूंग में पानी देने की तिथि में वृद्धि के लिए निर्देशित किया। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को विकास कार्यों में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिसमें अंतर जिला कनेक्टिविटी वाले ग्रामीण क्षेत्रों के मार्गो के लिए आवश्यक निर्देश दिए। जिला पंचायत की खराब सड़कों की मरम्मत का निर्देश दिया गया। एनएच पर सुरक्षा के विशेष प्रबंध करने को कहा गया। सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उप स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों एवं दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया।
बैठक में सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने बिजली विभाग को लेकर विशेष निर्देश दिए गए। फेल ट्रांसफार्मरों को शीघ्र बदलने के लिये निर्देश दिए। जिसमें फेल ट्रांसफार्मर को शीघ्र बदलने के लिये 2 वितरण ट्रांसफार्मर केंद्रों में छोटे मोटे फाल्ट आने पर शीघ्र सुधार कर दिया जाता है। डोभी वितरण केन्द्र में मूंग की फसलों की सिंचाई हेतु ट्रांसफार्मर अलग से रखे जाने के निर्देश दिए। एक दिन में जले ट्रांसफार्मर बदलने के निर्देश जारी किए। जर्जर तारों को बदलने और स्कूलों में विद्युतीकरण के कार्य को प्राथमिकता से पूरा करने को कहा गया।
बैठक में स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन और प्रधानमंत्री आवास योजना की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी निर्देशों के पूर्ण अनुपालन का आश्वासन दिया।
बैठक में तेंदूखेड़ा विधायक विश्वनाथ सिंह गोटेगांव विधायक महेंद्र नागेश भाजपा जिला अध्यक्ष रामस्नेही पाठक जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति काकोड़ियां सहित जनप्रतिनिधि एवं संबंधित विभागों के अधिकारीयों की उपस्थिति रही।