नरसिंहपुर में विक्रमोत्सव एवं कोटि सूर्योपासना कार्यक्रम का भव्य आयोजन

नरसिंहपुर, 30 मार्च – विक्रम संवत 2082 के शुभारंभ पर विक्रमोत्सव और कोटि सूर्योपासना कार्यक्रम का भव्य आयोजन रविवार सुबह नरसिंह मंदिर परिसर स्थित सभागार में किया गया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री माननीय उदय प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य सम्राट विक्रमादित्य के युग, भारत उत्कर्ष, नवजागरण और भारत विद्या को केंद्र में रखकर भारतीय संस्कृति एवं गौरवशाली परंपराओं का स्मरण करना था। इस दौरान उपस्थित जनसमूह ने भारतीय इतिहास और सभ्यता के गौरवशाली अध्यायों पर विचार-विमर्श किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति काकोड़िया, जिला भाजपा अध्यक्ष रामसनेही पाठक, नगर पालिका अध्यक्ष नीरज दुबे, कलेक्टर नरसिंहपुर श्रीमती शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक मृगाखी डेका, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता ठाकुर सहित अनेक गणमान्य नागरिक, पत्रकार और समाजसेवी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि उदय प्रताप सिंह ने कहा कि विक्रम संवत भारतीय संस्कृति और गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह दिन भारत के नवजागरण और सांस्कृतिक उत्कर्ष का प्रतीक है, जिसे हमें नई पीढ़ी तक पहुंचाने का संकल्प लेना चाहिए।
कार्यक्रम में विद्वानों ने विक्रम संवत की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और भारतीय संस्कृति में उसकी महत्ता पर व्याख्यान दिया। इस अवसर पर सूर्योपासना के माध्यम से आध्यात्मिक चेतना और ऊर्जा जागरण का संदेश दिया गया।