भाजपा कार्यालय नरसिंहपुर में मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कार्यकर्ताओं संग सुनी ‘मन की बात’

नरसिंहपुर, 30 मार्च – मध्य प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री माननीय उदय प्रताप सिंह ने रविवार सुबह भाजपा जिला कार्यालय, नरसिंहपुर में कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 120वें एपिसोड को सुना। इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के विचारों को ध्यानपूर्वक सुना और उन पर चर्चा की।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रामसनेही पाठक, जिला महामंत्री ठाकुर राजीव सिंह, डॉक्टर हरगोविंद पटेल, नंदकिशोर ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष हरिप्रताप ममार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति काकोड़िया, उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता ठाकुर, मंडल अध्यक्ष अंशुल नेमा सहित भाजपा के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मंत्री उदय प्रताप सिंह ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम जनता से संवाद स्थापित करने का एक सशक्त माध्यम है, जिससे देश के विकास और जनकल्याण से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी मिलती है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से नए विचार और प्रेरणादायक कहानियां मिलती हैं, जो देशवासियों को आगे बढ़ने की ऊर्जा देती हैं।
कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए और प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन को आत्मसात करने का संकल्प लिया।