मध्य प्रदेशराज्य

श्रंगैश्वर धाम के गादीपति महंत रामेश्वर गिरी जी महाराज बने पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय सचिव

समस्त गुरु भक्तों ने हर्ष व्यक्त किया। एवं बधाईयां प्रेषित की

झाबुआ रिपोर्टर-जनता एक्सप्रेस से रमेश कुमार सोलंकी

झकनावदा /श्रृंगैश्वर- प्रेम के रंगों से हमें हमेशा यही प्रेरणा मिलती है। कि हम सब आपस में भाईचारा, मानवता सोहार्द, शांति, से होली के त्यौहार को मनाएं। कई अपने रूठे हुए होली के त्यौहार पर आपस में गले मिलते हैं। और आपसी भेदभाव को भूल जाते हैं। और मित्रता का परिचय देते हैं। देखते ही देखते हर रंगों में प्रेम का रंग घुल जाता है। प्रेम के रंगों, और होली के पावन पर्व पर हमारे जिले के लिए बड़े ही हर्ष और गौरव की बात है।कि आज श्रृंगैश्वर धाम के गादीपति महंत रामेश्वर गिरी जी महाराज को बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में पंच दशनाम नाम जूना अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय सचिव के बड़े पद से नवाजा गया। आपको बता दे की ब्रह्मलीन महंत काशी गिरी जी महाराज के पंच तत्व में विलीन होने के बाद महंत रामेश्वरी गिरी जी महाराज ने ही श्रृंगैश्वर धाम के कार्यभार को संभाला। और आज माही नदी एवं मधु कन्या नदी के पावन तट पर स्थित श्र‌गैश्वर धाम को एक रमणीय, दर्शनीय, चारों ओर से हरियाली से आच्छादित, पर्यटन स्थल के रूप में श्रृंखलाबद्ध तरीके से संजोया है। इनकी इतनी बड़ी उपलब्धि पर झाबुआ, अलीराजपुर, धार, रतलाम जिले के समस्त गुरु भक्तों ने हर्ष व्यक्त किया है। और बधाईयां दी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!