गाडरवारा में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा होली का पर्व, कल होगा होलिका दहन

गाडरवारा – पूरे नगर में होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। शहर में विभिन्न समितियों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के तहत कई स्थानों पर कल रात्रि को होलिका दहन किया जाएगा।
रंग-गुलाल की जमकर खरीदारी, बच्चों में खास उत्साह
होली के मद्देनजर बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है। रंग, गुलाल, पिचकारी और विभिन्न प्रकार के मुखोटों की दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ देखी जा रही है। खासकर बच्चों में होली को लेकर जबरदस्त उत्साह है, जो रंग-बिरंगी पिचकारियां और नए डिजाइन के मुखोटे खरीदकर आनंदित नजर आ रहे हैं।
कंडे की होली बनी आकर्षण का केंद्र
मां बीजासेन सामाजिक कल्याण सेवा समिति द्वारा शास्त्री वार्ड, पलोहा चुंगी नाके पर विशेष रूप से कंडे की होली तैयार की गई है। यह होली अलग-अलग रंगों से रंगे हुए गोबर के कंडों से बनाई गई है, जो नगरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
रात्रि 10:30 बजे होगा होलिका दहन
शास्त्री वार्ड चुंगी नाके पर होलिका दहन कार्यक्रम कल रात 10:30 बजे शुभ मुहूर्त में आयोजित किया जाएगा। आयोजकों के अनुसार, इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और नगरवासी भाग लेंगे।
नगरवासियों में विशेष उत्साह
होली को लेकर नगर में खासा उत्साह देखा जा रहा है। विभिन्न संगठनों द्वारा होली मिलन समारोह भी आयोजित किए जा रहे हैं, जहां लोग आपसी सद्भावना और भाईचारे का संदेश दे रहे हैं।
सभी नगरवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं!