आनंदशाला इमलिया में हर्षोल्लास से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
नाटक, नृत्य और रैंप वॉक के जरिए दिया महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा का संदेश

गाडरवारा । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समर्थ फाउंडेशन गाडरवारा द्वारा समारोह का आयोजन आनंद शाला इमलिया में शनिवार की देर शाम किया गया। जिसमें आनंद शाला के छोटे बच्चों के द्वारा महिला सशक्तिकरण विषय पर नाटक और नृत्य प्रस्तुत किया गया ।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी शिरोमणि कौरव और मोना कौरव भी मौजूद रही ।रिलायंस ट्रेड्स और ट्रेज इलेक्ट्रिक व्हीकल की सहभागिता से आयोजित इस कार्यक्रम में गाडरवारा के अलग-अलग संस्थाओं से नामचीन हस्तियां शामिल हुई। शिक्षा ,महिला कल्याण और महिला सुरक्षा से जुड़े विषयों पर आनंद शाला की छोटी बालिकाओं द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया।
समाज सेवी शिरोमणि कौरव ने इस कार्यक्रम के दौरान कहा की राजेंद्र बाबू वार्ड इमलिया में “आनंद शाला” को मैंने बीज से पौधा और पौधा से सुंदर फूल की तरह बढ़ते हुए देखा है। मंच संचालन से लेकर कार्यक्रम आयोजन सभी कार्य छोटे बच्चों के द्वारा किए जाने की उन्होंने प्रशंसा की।आनंद शाला के संचालक बृजेश कौरव का अभिनंदन करते हुए उन्होंने कहा कि आपकी पहल से ग्राम इमलिया के बच्चे भविष्य में मध्य प्रदेश और देश का नाम भी रोशन करेंगे।तीन बच्चों से शुरू हुआ सफर 120 बच्चों के खेलकूद, शिक्षा और राष्टभक्ति से जुड़े कार्यों करने का अवसर दे रहा है यह अत्यंत प्रशंसा का विषय है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज सेवी मोना कौरव ने
आनंद शाला इमलिया के द्वारा किए गए इस समारोह कि प्रशंसा की और कहा कि महिलाएं ही देश का भविष्य है और जब महिला सशक्तिकरण होगा तभी यह देश भी आगे बढ़ेगा। हालांकि वर्तमान में समाज की मानसिकता में सुधार हो रहा है मगर अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है।
आयोजन समिति द्वारा सभी अतिथियों को भेट स्वरूप पौधा देकर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया गया।कार्यक्रम अध्यक्ष सम्मानिया श्रीमती शिरोमणि चौधरी, मुख्य अतिथि सम्माननीय शिवाकांत मिश्रा , विशिष्ट अतिथि सुश्री मोना कौरव ने की। समारोह में इमलिया ग्राम के वरिष्ठ चौधरी महेश कौरव, प्रहलाद कौरव,मुकेश शर्मा ,अजय कौरव एवं अन्य वरिष्ठ ग्रामवासी उपस्थित रहे।इस दौरान प्रियांशी कौरव को स्टूडेंट् ऑफ द ईयर , दीप्ति कौरव को बेस्ट प्लेयर बालिका और राजा शर्मा बेस्ट प्लेयर बालक सम्मान से सम्मानित किया गया।