सालीचौका रेलवे स्टेशन का अस्तित्व संकट मेंः जबाबदार मौन, सांसद दर्शन सिंह का दो माह के अंदर ट्रेन खडी कराने का वादा भी झूठा निकला

रिपोर्टर अवधेश चौकसे
सालीचौका नरसिंहपुर: नगर सहित लगगभ क्षैत्र की 70 ग्राम पंचायतों के आवागमन से जुडी सालीचौका रेलवे स्टेशन का अस्तित्व पर संकट का बादल मंडराता जा रहा है। यह स्टेशन यात्री ट्रेनों के स्टॉपेज से गुलजार रहता था आम जनता को पूर्व खडी होने वाली शटल,फास्ट पैसिंजर, आदि यात्री ट्रेनों के स्टॉपेज का फायदा मिलता था. मगर यह ट्रेनें बंद कर दी गई हैं. अब यहाँ के प्लेटफार्म पर मालगाड़ी के डिब्बे महीने महीने खडे शोभा बढा रहे है।।
सुबह से शाम तक दोनों तरफ जाने कौईगाडी नहीं
सालीचौका रेलवे स्टेशन से सर्वाधिक राजस्व जाता हैं दिन भर में लगभग एक हजार अप डाउनर्स,आम यात्रीयों का आवागमन होता है. लेकिन सुविधाओं के नाम पर वर्तमान में दिन भर कोई यात्री ट्रेन नहीं हैं।
सुबह 5.30 बजे जनता एक्सप्रेस, फिर मेमो जबलपुर तरफ जाने के लिए और सुबह पौने नौ,11 बजे के बाद प्रयागराज. इटारसी और भोपालः इटारसी, ट्रेन के बाद दिन भर दोनों तरफ आने जाने कौई ट्रेन नहीं हैं।जिससे कोर्ट कचहरी, और व्यापारिक खरीदी जाने वाले.कालेज पढने जाने वाले छात्र।छात्राओं को काफी परेशानीयों का सामना करना पडता हैं।
सांसद दर्शन सिंह का दो माह में ट्रेन स्टापेज का वादा भी झूंठा
नवनिर्वाचित सांसद चौधरी दर्शन सिंह ने सालीचौका आगमन पर स्थानीय युवा भाजपा नेताओं ने उनसे नई ट्रेन व पूर्व में कोरोना काल में बंद की गई शटल व फास्ट पैसिंजर पुनः चालू कराये जाने की मांग की थी जिस पर उन्होंने दो माह में ट्रेनों का ठहराव कराने का आश्वासन दिया था यहां तक कि उन्होंने स्वयं पटरी पर बैठकर ट्रेन स्टापेज उपलब्ध कराने की बात सबके समक्ष की थी लेकिन तीन चार माह से ऊपर हो गये सालीचौका क्षैत्र के यात्रीयों को अभी तक कोई ट्रेन सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी यहां तक प्रयागराज का महाकुंभ भी समाप्त हो गया ,लेकिन ट्रेनों की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई, मांग करने वाले सत्ताधारी नेता मौन हैँ .ऐसा लगता हैं यहां के युवा नेताओं की मांगों पर जनप्रतिनिधि तब्बजो नहीं देतें ?
आरक्षण टिकट भी बंद
सालीचौका रेलवे स्टेशन पर वर्तमान होशंगाबाद नरसिंहपुर क्षैत्र के तात्कालिक सांसद राव उदयप्रताप सिंह ने कांग्रेस में सांसद रहते हुये. कांग्रेस के कदावर नेता सुरेश पचौरी की मदद से और पूर्व विधायक सुरेश भैय्या राय के द्वारा आमजनता की मांग पर जिस आरक्षण विंडो का उदघाटन किया था उसी बिंडो पर उनके दलबदल कर भाजपा सांसद बनने के बाद सालीचौका में आरक्षण टिकट मिलना बंद हो गई थी जहां वर्तमान में भी आरक्षण टिकट नहीं मिलती
कोई बोलने वाला नहीं अभियान जरूरी
आम जनता के हित में अब कोई पदाधीश नेता या सत्ताधारी या विपक्षी स्यंभू नेता प्रतिनिधि भी बोलने को तैयार नहीं है. स्थानीय आम नागरिकों ,एवं पत्रकारों ने अपने अखबारों में खबरें प्रकाशित कर सांसद महोदय से मांग सोशल मीडिया के माध्यम से अनुरोध किया है कि वह सालीचौका रेलवे स्टेशन पर फिर से ट्रेनों का स्टॉपेज प्रारंभ किया जाए। लेकिन जबाबदार लोग समझने को तैयार नहीं हैं .सालीचौका रेलवे स्टेशन पर जो पहले यात्री गाड़ी रूकती थी उसका फायदा गरीब आम जनता व्यापारी मजदूर सभी को मिलता था. बड़ी-बड़ी बातें करने वाले खुद को नेता कहलाने वाले भी जनहितकारी मंच से गायब हो गए हैं कोई भी उक्त समस्या के बारे में बोलने को तैयार नहीं है कोई भी अपना मुंह खोलने को तैयार नहीं है. सब चाहते हैं पका पकाया मिल जाए .आम जनता को यह सब समझने की जरूरत है छुटभैया नेता भी नदारद हैं. जो थोड़े बहुत बचे हैं. सोशल मीडिया पर अपनी फोटो बधाई संदेश डालकर खुद को नेता कहलाना पसंद करते हैं वह भी नदारद हैं। यदि सालीचौका रेलवे स्टेशन पर ट्रेन स्टॉपेज के बारे में जोरदार मुहिम शुरू नहीं की गई तो धीरे-धीरे सब सुविधाएं मिलना बंद हो जाएगी. यह तो मात्र शुरुआती संकेत है। सभी को जनहित में अपने अपने स्तर पर मुहिम चलाने का काम करना चाहिए। ज्यादा से ज्यादा लोग इस अभियान में जोड़ना चाहिए। क्योंकि यह आम जनता के हित का अभियान होगा वह देखने में आ रहा है कि हजारों लोगों का आवागमन सालीचौका रेलवे स्टेशन से गंतव्य की ओर होता था। जो आज ट्रेन नहीं होने से बंद है सिर्फ कुछ ट्रेने ही चल रही हैं वह भी सुबह शाम बाकी पूरा दिन भर स्टेशन पर कोई ट्रेन नहीं है.। सब लोगों को मिलकर ही सम्मिलित प्रयास करने होंगे यह आम जनता की समस्या है. सभी लोगों को मिलजुलकर आवाज बुलंद करना चाहिए. क्योंकि यह किसी एक का अभियान नहीं है यह आम जनता का भी आभियान होगा।।