सुहागरात के बाद हनीमून, फिर दुल्हन ने दिया धोखे का सरप्राइज! पति ट्रेन में चढ़ा, पत्नी प्रेमी संग फरार

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन पर एक नवविवाहित दूल्हे के साथ ऐसा धोखा हुआ, जिसे वह ताउम्र नहीं भूल पाएगा। शादी के बाद वह अपनी पत्नी के साथ हनीमून के लिए निकला था, लेकिन स्टेशन पर जो हुआ, उसने उसके होश उड़ा दिए। ट्रेन में चढ़ते ही उसने देखा कि उसकी पत्नी गायब हो चुकी थी। बाद में खुलासा हुआ कि वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई है।
तीन दिन बाद टूटा शादी का बंधन
मामला सीतामढ़ी जिले के अमित कुमार का है, जिनकी शादी 21 फरवरी को शिवहर जिले की खुशबू कुमारी से हुई थी। शादी के बाद दोनों तीन दिन तक साथ रहे। 24 फरवरी को वे हनीमून के लिए बोकारो स्टील सिटी जाने वाले थे। वे मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां ट्रेन आते ही अमित जल्दी से चढ़ गया, लेकिन जब उसने मुड़कर देखा, तो उसकी पत्नी वहां नहीं थी।
दुल्हन प्रेमी संग हुई फरार, पति ने दर्ज कराया केस
पत्नी को ढूंढने के बाद अमित को पता चला कि खुशबू अपने प्रेमी के साथ भाग गई है और इस वक्त सारण जिले में रह रही है। पहले तो पति ने लोकलाज के डर से किसी को कुछ नहीं बताया, लेकिन जब सच्चाई सामने आई, तो उसने मुजफ्फरपुर के नगर थाना में केस दर्ज कराया।
पहले से रची गई थी साजिश!
अमित ने अपनी शिकायत में कहा कि यह कोई अचानक हुई घटना नहीं थी, बल्कि सोची-समझी साजिश थी। शादी के बाद पत्नी ने उसके फोन से कई अनजान नंबरों पर कॉल किया था। इतना ही नहीं, वह शादी में मिले 10 से 12 हजार रुपये और करीब 50-60 हजार रुपये की ज्वेलरी भी लेकर भाग गई।
पुलिस कर रही है जांच
फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। अमित का दावा है कि उसकी पत्नी ने शादी को सिर्फ एक बहाना बनाया और मौका मिलते ही अपने प्रेमी संग फरार हो गई। यह मामला शादी में धोखाधड़ी और विश्वासघात का गंभीर उदाहरण बन गया है।