हृदयविदारक घटना: बेटे को शरीर से बांधा, फिर पत्नी संग लगा ली फांसी

हावड़ा। पश्चिम बंगाल के हाल्टू जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। तीन साल के बीमार बेटे के इलाज में कर्ज से दबे एक दंपति ने सामूहिक आत्महत्या कर ली। पिता ने पहले बेटे की हत्या कर उसे सीने से बांधा और फिर पत्नी संग फांसी के फंदे पर झूल गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बेटे की बीमारी बनी मौत की वजह
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान सोमनाथ रॉय और उनकी पत्नी सुमित्रा के रूप में हुई है। सोमनाथ ऑटो चालक था और उसकी आमदनी सीमित थी। उसका इकलौता बेटा गंभीर बीमारी से जूझ रहा था, जिसके इलाज में उसने रिश्तेदारों से भारी कर्ज ले रखा था। इलाज के बावजूद बच्चे की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ, जिससे परिवार मानसिक तनाव में आ गया।
सुसाइड नोट से खुलासा, कर्जदारों का दबाव बना कारण
पुलिस को दीवार पर सोमनाथ द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने कर्ज न चुका पाने और लगातार मिलने वाली धमकियों को आत्महत्या का कारण बताया है। पड़ोसियों के अनुसार, 28 फरवरी को सोमनाथ के मामा और मामी उससे पैसे लौटाने की मांग को लेकर घर आए थे और धमकाकर चले गए थे। इसके बाद से ही सोमनाथ और उसकी पत्नी काफी तनाव में थे।
घर के अंदर का मंजर था दिल दहला देने वाला
सुबह जब पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर का नज़ारा बेहद झकझोर देने वाला था—सोमनाथ और उसकी पत्नी गले में फंदा डालकर लटके हुए थे और उनका बेटा गोद में बंधा हुआ था।
मामा-मामी हिरासत में, जांच जारी
पुलिस ने सोमनाथ के मामा और मामी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं यह हत्या का मामला तो नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति साफ होगी।