गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
श्री श्री निराहारी अवधूत दादा गुरु महाराज की नर्मदा पैदल परिक्रमा यात्रा का कल गाडरवारा में भव्य स्वागत

गाडरवारा। नर्मदा परिक्रमा के आध्यात्मिक मिशन पर निकले श्री श्री निराहारी अवधूत दादा गुरु महाराज की पावन पैदल यात्रा कल 3 मार्च को शाम 5 बजे गाडरवारा नगर में पहुंचेगी। नगरवासियों और श्रद्धालुओं के लिए यह एक विशेष अवसर है, जहां वे गुरुजी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर सकेंगे।
यात्रा का मार्ग
दादा गुरु महाराज की यात्रा महाकाल चौराहे से होते हुए चुंगी नौका, गणेश मंदिर, झंडा चौक, सराफा, पुरानी मंडी, जगदीश मंदिर से अपना पैलेस पहुंचेगी। वहां गुरुजी के प्रवचन और आरती के पश्चात रात्रि विश्राम होगा।
अगली यात्रा
4 मार्च की सुबह 7 बजे, गुरु महाराज की यात्रा पिपरिया की ओर प्रस्थान करेगी।
भक्तों से अपील
सभी श्रद्धालुओं से अपील है कि इस शुभ अवसर पर उपस्थित होकर गुरुजी के दर्शन करें, स्वागत करें और आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करें।
हर हर नर्मदे!
WhatsApp Group
Join Now