महाकुंभ नहीं जा सके श्रद्धालुओं ने गुणवंत बाबा दरबार में संगम जल से किया पवित्र स्नान

रिपोर्टर सुनील राठौर भौरा
भौरा । त्रिवेणी संगम के महाकुंभ में स्नान करना हर हिंदू श्रद्धालु का सपना होता है, लेकिन कई लोग आर्थिक, पारिवारिक या अन्य कारणों से वहां नहीं जा पाते। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए हिंदू महाशक्ति संघ ने ग्राम सालीमेंट स्थित गुणवंत बाबा दरबार में एक विशेष धार्मिक आयोजन किया, जिसमें महाकुंभ के त्रिवेणी संगम जल से स्थानीय श्रद्धालुओं को स्नान कराया गया। इस अवसर पर वृद्ध, महिलाएं, पुरुष, युवा, बच्चे सहित हिंदू महाशक्ति संघ के सदस्यों ने आस्था और श्रद्धा के साथ इस पवित्र स्नान का लाभ उठाया।
महाकुंभ की अनुभूति, श्रद्धालुओं के लिए विशेष अवसर
महाकुंभ को हिंदू धर्म में सबसे बड़ा आध्यात्मिक पर्व माना जाता है, लेकिन कई लोग वहां पहुंचने में असमर्थ होते हैं। हिंदू महाशक्ति संघ ने ऐसे श्रद्धालुओं के लिए इस आयोजन को एक आध्यात्मिक समाधान के रूप में प्रस्तुत किया, जिससे वे अपने क्षेत्र में ही पवित्र स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित कर सकें। इस अवसर पर भक्तों ने गुणवंत बाबा के दरबार में विशेष पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन के साथ अपनी श्रद्धा प्रकट की। स्थानीय श्रद्धालुओं ने इसे एक अनुभवपूर्ण क्षण बताते हुए कहा कि महाकुंभ में न जा पाने की कसक इस आयोजन से काफी हद तक पूरी हो गई।
संघ के पदाधिकारियों ने दिलाया धर्म और समाज सेवा का संकल्प
आयोजन में बैतूल ग्रामीण अध्यक्ष अमरजीत सिंह (गब्बर) ठाकुर, संगठन मंत्री विजय उईके, संगठन सचिव राजेंद्र यादव, संगठन संयोजक पिंटू उईके, सदस्य सुनील उईके, जगदीश यादव, सोनू यादव, शिशुपाल परते, जयपाल परते सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि जो श्रद्धालु प्रयागराज संगम पर जाकर स्नान नहीं कर सकते, उनके लिए यह एक अनमोल अवसर है। संघ के पदाधिकारियों ने धार्मिक आस्थाओं को मजबूत करने और सनातन संस्कृति को संरक्षित रखने का संकल्प लिया।
धार्मिक सेवा का विस्तार और प्रसाद वितरण
स्नान अनुष्ठान के उपरांत सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया, और संघ ने भविष्य में भी ऐसे धार्मिक आयोजनों को जारी रखने का संकल्प लिया, जिससे महाकुंभ में न जा सकने वाले श्रद्धालुओं को भी पुण्य लाभ मिल सके। श्रद्धालुओं ने कहा कि इस आयोजन ने उन्हें महाकुंभ जैसा पवित्र अनुभव दिया।