मध्य प्रदेशराज्य

जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक का हुआ आयोजन

रिपोर्टर रवि शिमले बड़वानी

बड़वानी 28 फरवरी 2025/जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला पंचायत कार्यालय के सभागृह में जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की शुरूआत विगत बैठक के पालन प्रतिवेदन के साथ की गई। पालन प्रतिवेदन के पश्चात् जनजातीय कार्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल संसाधन विभाग, नवीन एवं नवकरणीय उर्जा विभाग, लोक निर्माण विभाग, जिले का मनरेगा लेबर बजट अनुमोदन की समीक्षा की गई।
बैठक में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री एआर मुजाल्दे ने शैक्षणिक संस्थाओं की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 87 हाईस्कूल, 50 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, 8 जनजातीय जूनियर छात्रावास, 49 जनजातीय सीनियर छात्रावास, 6 जनजातीय महाविद्यालयीन छात्रावास, 57 जनजातीय आश्रम, 2 क्रीड़ा परिसर, 5 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, 4 कन्या शिक्षा परिसर, 8 सीएम राईज स्कूल, 6 अनुसूचित जाति जूनियर छात्रावास, 7 अनुसूचित जाति सीनियर छात्रावास तथा 3 अनुसूचित जाति महाविद्यालयीन छात्रावास है।
इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल यह निर्देशित किया कि ऐसे शिक्षक जो कि अधीक्षक है और उन्हे कार्य करते हुए 3 साल या उससे अधिक का समय हो गया है, उन्हे हटाने की कार्यवाही की जाये। साथ ही जिले में निर्माणाधीन समस्त सीएम राईज स्कूलों का कार्य गुणवत्तायुक्त एवं समय सीमा में निर्माण ऐजेंसी द्वारा दी गई संभावित तिथि के अनुसार ही पूर्ण कराया जाये, जिससे कि हमारे जनजातीय क्षेत्र के बच्चों को भी बेहतर शिक्षा एक ही स्थान पर मिल सके।

बैठक में प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने यह निर्देशित किया कि जिले के सभी स्कूलों एवं आंगनवाड़ियो में विद्युत विभाग के द्वारा विद्युत कनेक्शन किये जाये। अगर कही पर भी कोई कार्य अपूर्ण है तो संबंधित विभाग भवन को हेण्डओवर न करे। वही जिले में जो आंगनवाड़ी भवन वर्तमान में जर्जर अवस्था मे है उनके संबंध में नवीनीकरण एवं नवीन प्रस्ताव बनाकर उच्च कार्यालय को भेजा जाये।

जल संसाधन विभाग की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने यह भी निर्देशित किया कि पुराने तालाब के गहरीकरण हेतु गाद निकालने के लिए प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजा जाये जिससे कि गाद निकालने की अनुमति प्राप्त हो सकें

यह थे उपस्थित

सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सुमनबाई वर्मा, विधायक बड़वानी श्री राजन मण्डलोई, जिला पंचायत सदस्य श्री बरमा सोलंकी, श्री दरबार डावर, श्री जुलाल वसावे, जनपद पंचायत ठीकरी अध्यक्ष श्री मनोहर अवास्या, जनपद पंचायत राजपुर अध्यक्ष श्रीमती अनिता खन्ना सहित विभिन्न विभागों अधिकारी उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!