मध्य प्रदेशराज्यसालीचौका
ढाना में श्री राम का कथा का आयोजन कलशयात्रा के साथ आरंभ

रिपोर्टर अवधेश चौकसे
सालीचौका नरसिंहपुर,गत शुक्रवार 28फरवरी, फल्गुनी कृष्ण पक्ष अमावस्या से जिले की सीमांकन ग्राम पनागर के उत्तर दिशा में तीन किमी समीपस्थ ग्राम ढाना में श्री राम कथा का आयोजन कथावाचक सुश्री जंयती किशौरी जी शर्मा राष्ट्रीय धर्म प्रचारिका श्री धाम वृंदावन के मुखारविंद से आरंभ हुआ,कथा का कलशयात्रा के साथ शुभारम्भ हुआ जिसमें क्षैत्र की नारी शक्ति व नागरिकों ने बडी संख्या में हिस्सा लिया।यह आयोजन 6मार्च तक चलेगा ,श्री राम कथा श्रवण करनें समस्त ग्रामीणों व आयोजकों धर्मप्रेमियों से विनम्र निवेदन किया है।
WhatsApp Group
Join Now