मां को घर में कैद कर कुंभ स्नान को निकला बेटा, तीन दिन भूख से तड़पती रही वृद्धा, प्लास्टिक खाने तक को मजबूर हो गई

झारखंड के रामगढ़ जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। एक बेटे ने अपनी 65 वर्षीय बीमार मां को घर में ताला बंद कर दिया और अपनी पत्नी-बच्चों संग प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए निकल गया। तीन दिनों तक भूखी-प्यासी वृद्धा जब तड़पने लगी और मदद की गुहार लगाई, तो पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला। यह दृश्य देख हर कोई स्तब्ध रह गया। वृद्धा भूख के कारण प्लास्टिक खाने का प्रयास कर रही थी।
मां को घर में छोड़ कुंभ स्नान को चला गया बेटा
रामगढ़ जिले के अरगड्डा सरका में रहने वाला एक सीसीएल कर्मचारी सोमवार रात 11 बजे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ प्रयागराज कुंभ स्नान करने निकल गया। वह अपनी बीमार मां को घर में अकेला छोड़ गया। उसने मां को खाना देकर जाने की बात कही, लेकिन वृद्धा की बिगड़ती हालत को देखते हुए यह स्पष्ट हो गया कि भोजन और देखभाल का कोई उचित प्रबंध नहीं किया गया था।
पड़ोसियों ने ताला तोड़कर वृद्धा को बचाया
बुधवार को जब वृद्धा भूख से तड़पने लगी, तो उसकी चिल्लाने की आवाज पड़ोसियों ने सुनी। जब उन्होंने घर का ताला तोड़ा, तो देखा कि वृद्धा भूख से बेहद कमजोर हो चुकी थी और प्लास्टिक खाने की कोशिश कर रही थी। पड़ोसियों ने तुरंत उसे भोजन करवाया और उसकी बेटी को इसकी सूचना दी।
बेटी और पुलिस ने किया रेस्क्यू
घटना की जानकारी मिलते ही वृद्धा की शादीशुदा बेटी और उसके भाई मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। रामगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वृद्ध महिला को सुरक्षित बाहर निकालकर रामगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती करवाया।
बेटे का तर्क, ‘मां ने ही कुंभ जाने की अनुमति दी थी’
टेलीफोनिक बातचीत में बेटे ने दावा किया कि उसकी मां ने खुद उसे कुंभ जाने की अनुमति दी थी। उसने यह भी कहा कि वह घर में पर्याप्त खाना छोड़कर गया था, लेकिन मां की बिगड़ती हालत ने उसके दावों पर सवाल खड़े कर दिए।
पुलिस करेगी कार्रवाई, कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है यह कृत्य
रामगढ़ थाना के इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर वृद्धा को सुरक्षित निकाल लिया गया और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि यदि शिकायत दर्ज कराई जाती है, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कानून के जानकारों के अनुसार, किसी व्यक्ति को घर में ताला लगाकर बंद कर देना भारतीय कानून के तहत अपराध है। रामगढ़ के एसपी अजय कुमार ने इस घटना को अमानवीय करार देते हुए कहा कि यदि परिवार की ओर से शिकायत दी जाती है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बेटी बोली, ‘अब मां को अपने पास रखूंगी’
इस दर्दनाक घटना के बाद वृद्धा की बेटी ने कहा कि अब वह अपनी मां को अपने साथ ससुराल में रखेगी, ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो।