मध्य प्रदेशराज्य
संस्कृत भारती के संभाग प्रभारी की माता जी हुई पंचत्व में विलिन

झाबुआ रिपोर्टर- जनता एक्सप्रेस से रमेश कुमार सोलंकी
पंच पिपलिया: संस्कृत भारती के संभाग,प्रभारी एवं शिवकुण्डेश्वर एवं शबरी धाम बेकल्दा के विस्तारीकरण कर एक नया इतिहास रचने वाले व, जिले,के,अनेक, दायित्व सम्भाल,ने,वाले, बाल ब्रह्मचारी मोहन डामर, कि माताजी का आज प्रभु मिलन हो गया। जिनकी अन्तिम प्रभु मिलन यात्रा प्रात सुबह १० बजे ग्रह नगर पंच पिपलिया से शुरू होकर महिमाता तट पर ११ बजे अन्तिम संस्कार किया जावेगा।
WhatsApp Group
Join Now