गाडरवारा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
गाडरवारा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

गाडरवारा । विगत दिवस तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश डॉ० श्रीमति अंजली पारे के मार्गदर्शन में क्रओन इंटरनेशनल स्कूल, तहसील गाडरवारा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा द्वारा किया गया ।
उक्त विधिक साक्षरता शिविर में डॉ० श्रीमति अंजली पारे द्वितीय जिला न्यायाधीश गाडरवारा द्वारा विद्यार्थियो को एक शिक्षक के रूप में उपस्थित होकर बच्चों की सामान्य भाषा में कानून की मूलभूत जानकारी देते हुये लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के विधिक प्रावधानों एवं किशोरावस्था के संबंध में किशोर न्याय अधिनियम, एवं दण्ड विधियों के महत्वपूर्ण उपबंध से विद्यार्थियों को विस्तार से समझाया गया एवं बच्चों को उत्साहित किया गया । इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को बेड टच-गुड टच विषय में चर्चा करते हुये कहा कि ना गुड टच न बेड टच सीधे नो टच पर ध्यान देने हेतु जोर दिया । माननीय महोदय द्वारा मोबाईल से संबंधित छोटे-छोटे अपराधों जैसे अश्लील वीडियो, मैसेज, टिप्पणीयां न करने की बिना किसी की अनुमति के फोटो न लेने एवं सायबर क्राइम जैसे फर्जी कॉल, या मैसेज में आई ओ०टी०पी० से बचने की सलाह दी गई एवं मोबाइल संबंधी सायबर क्राइम ई-फुट प्रिंट एवं ई-स्टोकिंग के विषय में विस्तार से समझाया गया। इसके साथ ही माननीय द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को संदेश देते हुये कहा कि “वह न सोचे जो बोल न सके, वह न बोले जो लिख न सके, वह न लिखे जिसपर हस्ताक्षर न कर सके एवं वह हस्ताक्षर न करे जो किसी को दे न सके । उक्त शिविर में माननीय का स्वागत विद्यालय के चेयरमेन के. के. उपाध्याय द्वारा किया गया एवं माननीय महोदय का संक्षिप्त परिचय दिया गया इसके साथ ही विद्यालय के डायरेक्टर संदीप उपाध्याय द्वारा माननीय का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया
उक्त शिविर में विद्यालय के प्रिंसीपल कॉर्डीनेटर एवं समस्त स्टॉफ, श्रीमति शिखा सोनी एवं पैरालीगल वॉलेंटियर शेख रहीम की उपस्थिति रही एवं सहयोग प्रदान किया गया ।