पंच कुण्डीय रूद्र यज्ञ व प्रवचन के समापन पर हुआ भंडारा
पंच कुण्डीय रूद्र यज्ञ व प्रवचन के समापन पर हुआ भंडारा

गाडरवारा l चीचली माँ सीतारेवा तट गाँगई घाट पर माँ नर्मदा जयंती समारोह एवं यज्ञ समिति द्वारा आयोजित पंच कुण्डीय रूद्र यज्ञ एवं श्री नर्मदा पुराण परायण, रामचरित मानस प्रवचन के समापन पर विशाल कन्या भोज का आयोजन किया गया। प्रतिदिन सतसंग एवं कथा प्रवचन यज्ञ मे श्रद्धालुओ की अपार भीड़ रही। कथा वाचक पंडित वीरेन्द्र जी शास्त्री महेन्द्र कुमार जी शास्त्री, पंडित स्वामी विश्वनाथ जी शास्त्री ने कथा का श्रवण कराया ।
गुरुवार को पूर्णाहुति के पश्चात शुक्रवार को कन्या भोज भंडारा संपन्न हुआ। 29 जनवरी से प्रारंभ यज्ञ व कथा प्रवचन का 7 फरवरी को भंडारे के साथ समापन किया गया । आसपास के ग्रामीण अंचल के लोग भी भारी संख्या मे इस धार्मिक आयोजन मे शामिल रहे।
गांगई घाट सीता रेवा तट पर धर्ममय वातावरण बना रहा ।श्रद्धालुओ ने आयोजन मे पधारकर धर्म लाभ प्राप्त किया । गाँगई घाट यज्ञ स्थल के पास मेला भी लगा था विभिन्न प्रकार की दुकाने लगी हुई थी। आयोजन समिति की बेहतर इंतजाम के साथ भव्य धार्मिक कार्यक्रम में सराहनीय भूमिका रही ।