पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में बाल विवाह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में बाल विवाह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्टर अवधेश चौकसे
नरसिंहपुर। पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. आर. बी. सिंह के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की छात्र एवं छात्रा इकाइयों द्वारा बाल विवाह जागरूकता अभियान के तहत भाषण एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया गया और उनसे अपील की गई कि यदि समाज में कहीं भी बाल विवाह जैसी घटनाएं दिखाई दें तो हेल्पलाइन पर शिकायत कर इसे रोकने का प्रयास करें। कार्यक्रम में बताया गया कि बाल विवाह न केवल देश के विकास में बाधा उत्पन्न करता है, बल्कि बालिकाओं के स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जी.एस. मर्सकोले एवं प्रोफेसर श्रीमती कल्पना साहू विशेष रूप से उपस्थित रहीं। दलनायक वेदांत दुबे के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में सह दलनायिका राशिका चौरसिया और कई स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर दिनेश अग्रवाल, हर्षित चौरसिया, सौरभ कुशवाहा, याशिका सोनी, अनुराग वर्मा, कविका जाटव, ज्योति चौधरी एवं विवेक साहू सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
बाल विवाह जागरूकता समिति ने जागरूकता बढ़ाने के लिए कैंपस एंबेसडर नियुक्त किए। दलनायक वेदांत दुबे, दलनायिका शिखा वर्मा और सह दलनायिका राशिका चौरसिया की सक्रियता को ध्यान में रखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक दिनेश अग्रवाल द्वारा किया गया।
इस आयोजन से छात्रों में सामाजिक समस्याओं के प्रति जागरूकता और समाज सेवा की भावना को प्रोत्साहन मिला।