मध्य प्रदेशराज्य
मंडीदीप नपा की कमान संभाली सीएमओ डॉ,प्रशांत जैन ने
मंडीदीप नपा की कमान संभाली सीएमओ डॉ,प्रशांत जैन ने

रिपोर्टर सम्राट अंकित कुशवाहा मंडीदीप
मंडीदीप। नगर पालिका मंडीदीप के नवनियुक्त सीएमओ प्रशांत जैन ने मंडीदीप नगर पालिका का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। नपा कार्यालय में नपा कर्मचारियों ने नवनियुक्त सीएमओ डॉ प्रशांत जैन का स्वागत किया। इस मौके नपाअध्यक्ष प्रियंका अग्रवाल, समस्त पार्षद एवं नगर के समाजसेवियों समस्त पत्रकारों व नगर वासियों ने नवनियुक्त सीएमओ का किया स्वागत किया।
विकास के मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा विकास कार्य सफाई जनहित कार्य कराए जाएंगे नगर में साफ सफाई को लेकर लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
मंडीदीप सीएमओ
नवनियुक्त डॉ प्रशांत जैन
WhatsApp Group
Join Now