शाहपुर: हाईवे अधूरा, फिर भी टोल प्लाजा शुरू करने की तैयारी पर विधायक ने जताई नाराजगी
शाहपुर: हाईवे अधूरा, फिर भी टोल प्लाजा शुरू करने की तैयारी पर विधायक ने जताई नाराजगी
रिपोर्टर शैलेंद्र गुप्ता शाहपुर
शाहपुर। बैतूल जिले के शाहपुर क्षेत्र में स्थित कुंडी टोल प्लाजा को लेकर क्षेत्रीय विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उईके ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि जब तक नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य पूरी तरह से नहीं हो जाता, तब तक टोल प्लाजा शुरू नहीं किया जाना चाहिए।
विधायक उईके ने हाईवे के धीमी गति से चल रहे निर्माण और उसकी गुणवत्ता पर भी नाराजगी जताई है। इस संबंध में उन्होंने बैतूल जिले के प्रभारी मंत्री को पत्र लिखकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है।
179 किलोमीटर लंबा है भोपाल-बैतूल नेशनल हाईवे
यह हाईवे मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को महाराष्ट्र से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इटारसी-भोपाल सेक्शन का काम पहले ही पूरा हो चुका है, लेकिन बुदनी घाट पर अब भी कार्य जारी है। वहीं बैतूल जिले के बरेठा घाट पर काम शुरू भी नहीं हो पाया है, जिससे सड़क की खराब स्थिति के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं।
व्यापारियों और जनता में आक्रोश
क्षेत्रीय व्यापारियों और स्थानीय निवासियों ने भी हाईवे की खस्ताहाल स्थिति और दुर्घटनाओं पर चिंता जताई है। विधायक उईके ने प्रशासन से मांग की है कि जब तक हाईवे का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता, तब तक टोल प्लाजा का संचालन स्थगित रखा जाए।
प्रशासन से की कार्रवाई की मांग
विधायक ने कहा कि यदि प्रशासन जल्द इस दिशा में कोई निर्णय नहीं लेता है, तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जा सकता है। इस मुद्दे को लेकर क्षेत्र में लोगों की नाराजगी बढ़ती जा रही है।