गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य

यूसी मास के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने किया अद्भुत प्रदर्शन, प्रतिभाशाली छात्रों को किया गया सम्मानित

यूसी मास के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने किया अद्भुत प्रदर्शन, प्रतिभाशाली छात्रों को किया गया सम्मानित

गाडरवारा l नगर में शिक्षा क्षेत्र की विश्वसनीय संस्था ग्लोटचअकादमी द्वारा नगर के यू सी मास अबेकस विधा के प्रशिक्षित नन्हे मुन्ने बच्चों का सीधा जीवंत प्रदर्शन एनपीएस स्कूल के हाल में किया गया। 5 वर्ष से 13 वर्ष के इन बच्चों ने अंक गणितीय प्रश्नों को बिना किसी गजट या पेपर पेन के केवल सुनकर या देखकर त्वरित सही उत्तर दिए बच्चों के इस आश्चर्यजनक प्रदर्शन को देखकर सभी चकित हुए एवं करतल ध्वनि के साथ उत्साहवर्धन किया। इस भव्य विशाल कार्यक्रम में विगत दिनों नई दिल्ली में आयोजित 30 देश की यू सी मास अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में विजेता रहे l प्रतिभाशाली छात्रों को पुष्प वर्षा कर प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी नगर के गणमान्य शिक्षाविद कुशलेंद्र श्रीवास्तव आशा शाह जय मोहन शर्मा कपिल काबरा विजय नामदेव अंकिता जैन एवं विशाखा कठल द्वारा सम्मान पूर्वक प्रदान की गई ।कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चे उत्साहित आनंदित रहे एवं संस्था के पालकों में प्रसन्नता एवं संतोष रहा। कार्यक्रम की आयोजक संस्था ग्लोटचअकादमी के संचालक नवीन सोनाली चौबे ने विस्तार के साथ इस अनोखी विधा के बारे में बताया कि 5 से 13 वर्ष की उम्र का कोई भी बच्चा इस अनोखी विधा को आसानी से सीख सकता है। इसमें सप्ताह में दो दिन की कक्षा में यू सी मास अबेकस प्रशिक्षण द्वारा बच्चों के मस्तिष्क को सही श्रवण विचार क्षमता और परिणाम को एकाग्रता के साथ समायोजित किया जाता है फल स्वरुप बच्चों में एकाग्रता, गति,सटीकता और आत्मविश्वास में विकास होता है। प्रदर्शन में प्रतिभाशाली बच्चो में सोहम चौधरी, अबीर श्रीवास्तव, अल्फिया खान, हार्दिक पलौड़ ,हितार्थ पलौड़ ,हार्दिक साहू, आर्यांश गुर्जर, अग्रिमा मालवीय ,लक्ष्य नंदा, हितांशी साहू, राजनंदनी अरेले, युग कठल, शौर्य गुप्ता, हयान गंगवानी, संजीव पटेल, दिव्यांशी राव, दिव्यांशु राव, आर्या तिवारी, देव मोकलकर, दिव्या लोधी, दिव्यांश लोधी, पलक प्रजापति ,तनिष्क अग्रवाल, नव्या कौरव, प्रणवी माटोल्या, कौस्तुभ साहू ,नायरा परचानी, वैष्णवी कौरव, उत्कर्ष ढ़िमोले , प्रकृति कौरव, आरुषि माने, दिवाकर जाटव, संस्कार ढ़िमोले, सृष्टि कौरव, अंशिका साहू, आरव माने, आन्या दीक्षित, वेदांत श्रीवास्तव, वेदिका जाटव आदि प्रमुख है एवं अंतराष्ट्रीय विजेता छात्रों में मोइज उल इस्लाम, राघव दुबे, प्रयान तिवारी ,नायरा परचानी, नव्या कौरव, नमामि कौरव, मनीष कौरव, देव मोकलकर, आर्य तिवारी ,आरव बोहरे ,लक्ष्य परचानी ,आरव खरे, अथर्व खरे ,शुभ चौधरी ,आरुष चौधरी, आदित्य कौरव आदि प्रमुख रहे है ।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!