मध्य प्रदेशराज्यसालीचौका
गणतंत्र दिवस समारोह का हाई स्कूल खैरुआ में भव्य आयोजन।एम.एल.साहू ने किया ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस समारोह का हाई स्कूल खैरुआ में भव्य आयोजन।एम.एल.साहू ने किया ध्वजारोहण
रिपोर्टर अवधेश चौकसे सालीचौका
सालीचौका नरसिंहपुर। समीपस्थ शासकीय हाई स्कूल खैरुआ में 76वे गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया,यहां प्रभातफेरी के उपरांत विद्यालय के प्राचार्य एम एल साहू द्वारा ध्वजारोहण किया गया। विद्यालय परिवार की छात्राओं वैष्णवी वर्मा, पूनम कहार, हर्षिता पटेल, हिमांशु पटेल, आराधना अहिरवार, शोभा यादव, निधि रजक, आफरीन बी, साक्षी रजक, तनु पटेल, कृष्णा विश्वकर्मा, बबिता, ओमप्रकाश वर्मा, शिवम वर्मा, वीरेंद्र यादव, शुभम यादव आदि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिवकुमार पटेल, सुबोध पटेल, शिवम कौरव, नवनीत त्रिवेदी, सुनील वर्मा और विजय नामदेव ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यालय पूर्वछात्रों का सहयोग भी कार्यक्रम में प्राप्त हुआ।
WhatsApp Group
Join Now