गुरु की समाधि स्थल पर भरेगा संतों व भूतों के नाम से प्रसिद्ध मेला
गुरुदेवादास समाधि स्थल पर खम्बे से चिपकते ही भाग जाते हैं भूत

रिपोर्टर विमल श्रीवास
सालीचौका गाडरवारा: समीप ग्राम मारेगांव में आज प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी माघ मास की बारस यानी आज रविवार को संतों व भूतों के नाम प्रसिद्ध मेला भराया जाएगा। जानकारी के मुताबिक ग्राम मारेगांव का यह विशाल मेला गुरु देवादास समाधि स्थल के नाम से जाना जाता है यहां पर मानसिक रोगी एवं शारीरिक रोगी किसी भी प्रकार की खराब पीड़ित परेशानी से ग्रस्त मरीज परिवार जन द्वारा यहां पर लाये जाते हैं। यहां पर समाधि स्थल के नजदीक लगे खम्भे के पास लाया जाता है। जहां पर बाधा से पीड़ित मरिज ठीक हो जाता यह गुरुदेवा दास की समाधि इस ग्राम में करीब 500 वर्ष पुरानी बताई जाती है। यह समाधि स्थल संतो के मेला के रूप में भी जानी जाती है यहां पर रात्रि से ही बड़ी संख्या में दुकानदारों का आना शुरू हो जाता है एवं बारस की सुबह से ग्राम के मैदान में बड़ी संख्या में मेले का आयोजन होता है यहां पर दूर-दूर से बड़ी संख्या में दुकानदार अपनी दुकान लगाने के लिए एक दिन पूर्व पहुंच जाते हैं वहीं माघ बारस की शाम तक इस मेले में हवन पूजन पश्चात भंडारे का आयोजन किया जाता है।