स्वच्छता संदेश चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता
स्वच्छता संदेश चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता
गाडरवारा: मिशन गाडरवारा स्वच्छता मे नंबर- 1 के अंतर्गत नगरपालिका परिषद गाडरवारा के अध्यक्ष पं. शिवाकांत मिश्रा के निर्देशन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी वैभव देशमुख के कुशल मार्गदर्शन में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत आज दिनांक 25.01.2025 को स्वच्छता संदेश चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,
जिसमें निकाय क्षेत्र गाडरवारा के शास.पूर्व. माध्यमिक शाला गाडरवारा में कक्षा 06 एवं 07 के बच्चों के द्वारा स्वच्छता सबंधी निबंध लेखन एवं चित्रकला कलाकृति प्रस्तुत की गई, जिसके पश्चात् मुख्य नगर पालिका अधिकारी वैभव देशमुख के द्वारा प्रथम आने पर बंशिका श्रीवास को शील्ड एवं मेडल से पुरूस्कृत किया गया साथ ही समस्त बच्चों को मेडल प्रदाय कर उत्साह वर्धन किया गया, उक्त प्रतियोगिता में विद्यालय के प्राधानपाठक रजनीश गुप्ता एवं शिक्षक/शिक्षिकाओं के अलावा नगर पालिका से स्वच्छता नोडल सुश्री संध्या उईके, स्वच्छता शाखा प्रभारी संजय श्रीवास, कृष्णकांत दुबे, पकज पटैल, मनोज मेहरा, प्रियंका बाल्मीक आदि उपस्थित रहे
प्रतियोगिता के समापन में स्वच्छता प्रभारी संजय श्रीवास के द्वारा प्रतियोगिता मे शामिल सभी छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त किया गया।