मध्य प्रदेशराज्य

सजेलिया में हुई निर्मम हत्या का हुआ खुलासा

पेटलावद, सारंगी, बरवेट, करवड पुलिस टीम ने मिलकर किया खुलासा

झाबुआ रिपोर्टर- जनता एक्सप्रेस लाइव से रमेश कुमार सोलंकी

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

झाबुआ/ पेटलावद/ सारंगी-19-20 जनवरी 2025 की रात्री को चौकी सारंगी थाना पेटलावद अंतर्गत ग्राम सजेलिया (बरवेट) मे माही नहर के किनारे ओंमप्रकाश पाटीदार के खेत के पास एक ग्रामवासी की लाश पडी होने की सुचना प्राप्त हुयी । पुलिस तत्परता पुर्वक मौके पर पहुची। तो स्पष्ट हुआ की एक झाडियो मे गिरी मोटर साईकल के उपर एक जवान शव औधे मुँह पडा हुआ था । जिसे नहर की रपट सडक पर निकाला गया। तो उसके चेहरे व सिर पर किसी भारी धारदार हथियार की कई चोटे थी। जो देखने मे हत्या का मामला प्रतित हुआ । तत्काल मर्ग लेख कर जाँच शुरु की गयी। जॉच के दौरान अज्ञात शव नाम बद्री पिता अम्बाराम मेडा उम्र 26 साल निवासी सजेलिया का होना पाया गया। मृतक बद्री की पी.एम.रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया।
चुकीं मृतक विगत कई सालो से मालवा व राजस्थान गुजरात क्षेत्र मे मजदुरी करता था। व गाँव मे कभी कबार आना जाना करता था। अतः उसके बारे मे विभिन्न बिन्दुओ पर जिला पुलिस अधीक्षक महोदय पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन मे अति.पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे व एस.डी.ओ.पी. महोदय पेटलावद सौरभ तोमर के मार्गदर्शन मे पेटलावद थाना प्रभारी दिनेश शर्मा, चौकी प्रभारी सारंगी बिजेन्द्र सिह छाबरिया, चौकी प्रभारी करवड संजय बघेल की अलग-अलग टीम ने मृतक बद्री मेडा की मौत के कारणो की जाँच शुरु की। जाँच दलो ने मृतक तथा उसके परिवार के संबंध मे बहुत बारिक-बारिक जानकारिया एकत्र करना शुरु की। घटना के संबंध मे ग्रामवासी,परिजनो से पुछताछ की औऱ पुछताछ मे सामने आये बिन्दुओ की तत्परता पुर्वक पुष्टि की।
सी.सी.टी.व्ही. फुटेज को भी खंगाले जाकर जाँच के बिन्दुओ की अलग से पुष्टि की। जिसके आधार पर ज्ञात हुआ कि मृतक बद्री मेडा को अंतिम बार ग्राम बरबेट मे ढाबे पर देखा गया, ढाबे पर काम करने वाले नौकर बालु पिता रुग्गा बिलवाल उम्र 48 साल निवासी सजेलिया हाल महाराणा ढाबा बरबेट से मृतक बद्री मेडा से उसके संबंध, रंजिश, सी.सी.टी.व्ही.केमरो मे उपलब्ध साक्ष्य से गहन पुछताछ की जो बालु बिलवाल ने अपने स्वंय के परिवार की महिला से संबंधित पुरानी रंजीश के कारण घटना की रात को बद्री मेडा को शराब के नशे मे अकेला पाकर अपने साथ ली हुयी लोहे की धारदार कुल्हाडी से मृतक के सिर व चेहरे पर ताबड तोड वार कर जान से मार डाला औऱ कुल्हाडी को घटना स्थल से भागते समय छुपाने के उद्धेश्य से रास्ते मे पडने वाले मुन्ना मोरी के कुए मे फैक दिया। अपने घर जाकर घटना के समय पहने कपडो को निकाल कर छुपा दिया और फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी कर अपराध मे प्रयोग की गयी लोहे की कुल्हाडी व घटना के समय पहने कपडे जप्त किया ।

सराहनीय कार्य में योगदान

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने मे थाना प्रभारी पेटलावद श्री दिनेश शर्मा ,चौकी प्रभारी सारंगी बिजेन्द्र सिह छाबरिया ,चौकी प्रभारी करवड संजय बघेल ,स.उ.नि. कमलेश परिहार ,प्र.आर.629 केमता चौहान,प्र.आर.481 भगत सोलंकी ,प्र.आर.497 पवन चौहान,प्र.आर.71 बिजेन्द्र यादव ,आर-13 पंकज सिह राजावत ,आर.518 अनिल मुवेल,आर.683 अजय चौहान ,आर.676 प्रकाश मण्डलोई एवं सायबर टीम की विशिष्ट भुमिका रही । पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरी टीम को पृथक से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!