गाडरवारा में आशीर्वाद समारोह संपन्न, जनप्रतिनिधियों और विशिष्टजनों ने वर-वधु को दिया आशीर्वाद
गाडरवारा में आशीर्वाद समारोह संपन्न, जनप्रतिनिधियों और विशिष्टजनों ने वर-वधु को दिया आशीर्वाद

सालीचौका, नरसिंहपुर। 23 जनवरी को गाडरवारा के श्री पैलेस गार्डन में वरिष्ठ अधिवक्ता एवं औथ कमिश्नर श्री अनुज चौकसे के सुपुत्र चि. अंशुल एवं सौ. कां. अंकिता के विवाह उपरांत भव्य आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में क्षेत्र की कई नामी हस्तियों और जनप्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी शामिल हुए। उनके साथ पूर्व विधायक श्री हरिशंकर जायसवाल, उद्योगपति और नर्मदा शुगर मिल के संचालक श्री विनीत महेश्वरी, श्री हैमंत राय, श्री शिवाकांत मिश्रा (नप अध्यक्ष गाडरवारा), श्री मनोज राय, श्री जितेंद्र राय, और श्री यंतींद्र शर्मा भी उपस्थित रहे।
समारोह में अधिवक्ताओं, पत्रकारों, और समाज के अन्य प्रमुख सदस्यों ने वर-वधु को जीवन के नए अध्याय के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।
विशिष्ट उपस्थिति ने बढ़ाई समारोह की गरिमा
इस भव्य आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया। उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने नवविवाहित दंपति को उज्ज्वल भविष्य और सुखद वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया।
समारोह में परिवार और समाज के अन्य लोगों ने भी वर-वधु के साथ समय बिताया और खुशी के इस अवसर को साझा किया।