विद्यार्थियों ने कंप्यूटर लैब की मांग को लेकर प्राचार्य के नाम सौंपा ज्ञापन
विद्यार्थियों ने कंप्यूटर लैब की मांग को लेकर प्राचार्य के नाम सौंपा ज्ञापन
रिपोर्टर शैलेंद्र गुप्ता शाहपुर
शाहपुर: शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में बुधवार को महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में कंप्यूटर लैब की स्थापना की मांग को लेकर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सचिन कुमार नागले को ज्ञापन सौपा ज्ञापन के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी मांग से प्राचार्य को अवगत कराते हुए बताया कि स्नातक तृतीय वर्ष के आधार पाठ्यक्रम में कंप्यूटर फंडामेंटल का अनिवार्य पेपर है तथा साथ ही साथ नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत प्रत्येक कक्षा में फील्ड प्रोजेक्ट, इंटर्नशिप एवं वोकेशनल विषय के अध्ययन हेतु भी निरंतर कंप्यूटर की आवश्यकता पड़ती है.
महाविद्यालय में कंप्यूटर लैब ना होने के कारण इन विषयों का प्रायोगिक ज्ञान विद्यार्थियों को नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण उनके परीक्षा परिणाम पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है एवं आधार पाठ्यक्रम जैसे विषयों में अधिकांश विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री भी आ रही है व कुछ विद्यार्थी अनुत्तीर्ण भी हो रहे हैं उक्त समस्याओं के समाधान हेतु विद्यार्थियों ने प्राचार्य महोदय को कंप्यूटर लैब की मांग से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में विद्यार्थियों द्वारा उल्लेखित कंप्यूटर लैब की मांग के संबंध में प्राचार्य महोदय ने विद्यार्थियों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस संबंध में मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग से पत्राचार कर विद्यार्थियों की मांग से विभाग को अवगत कराकर महाविद्यालय में कंप्यूटर लैब की स्थापना हेतु गंभीर प्रयास किए जाएंगे