राजेंद्र बाबू वार्ड के विकास कार्यों के लिए कैबिनेट मंत्री को सौपा मांग पत्र
राजेंद्र बाबू वार्ड के विकास कार्यों के लिए कैबिनेट मंत्री को सौपा मांग पत्र

गाडरवारा। राजेंद्र बाबू वार्ड के पार्षद कमल खटीक ने नगर पालिका अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा की उपस्थिति में क्षेत्र के विधायक मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह को एक मांग पत्र वार्ड के विकास कार्यों के लिए दिया है । जिसमें उल्लेख किया गया है कि गाडरवारा स्थित राजेन्द्र बाबू वार्ड वार्ड क्रमांक 02 में पिछली पंचवर्षीय में ग्राम इमलिया को शामिल किया गया है, इमलिया पूर्व में ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण उस स्थान पर विकास कराया जाना बहुत आवश्यक है। जनहित को दृष्टिगत संर्वागीण विकास कार्य कराया जाना अतिआवश्यक है राजेन्द्र बाबू वार्ड स्थित ओशो आश्रम से लेकर ऑगनबाडी भवन तक सी सी रोड,
राजेन्द्र बाबू वार्ड में पुराना सामुदायिक भवन से लेकर इमलिया टोला होते हुए शमशान घाट तक सी.सी. रोड, राजेन्द्र बाबू वार्ड में खेल मैदान शासकीय भूमि पर मौजा इमलिया राजेन्द्र बाबू वार्ड खसरा नम्बर 192/1, 192/2 कुल रकवा 3.0104 हेक्टयर पर। 4. राजेन्द्र बाबू वार्ड इमलिया में शमशान घाट सौन्दर्यीकरण, कार्य बाउण्डीबाल निर्माण कार्य, श्रृद्धाजंलि सभा हेतु सभागार निर्माण कार्य, अंतेष्टी लकडी रखने हेतु कक्ष निर्माण कार्य, पानी हेतु हेण्डपम्प निर्माण कार्य किये जाने के लिए सभी वार्डवासीयो ने कैबिनेट मंत्री के समक्ष यह मांग रखी है । मांग पत्र देते समय महेश पटेल, मुकेश शर्मा, विनय पटेल, वार्ड अध्यक्ष नीतेश कौरव, उत्कर्ष पटेल, मंजू मरैया, रंजीत पटेल, अंकित कौरव आदि उपस्थित रहे ।